नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और कोच्चि-मंगलुरू गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नया साल देश के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है. नए साल पर देश को दो मेड इंन इंडिया कोरोना वैक्सीन दी गई हैं और इसके लिए वैज्ञानिकों को बधाई है. देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है और उनका योगदान हमेशा सभी याद रखेंगे.


पीएम मोदी ने कहा कि इस समय भारत के सामने नया लक्ष्य, नई चुनौतियां हैं और भारत उनका बखूबी सामना कर रहा है. नए दशक में क्वालिटी और माप की दिशा में नई दिशा देनी होगी. दुनिया में इस समय भारत के प्रोडक्ट्स कहां स्टैंड कर रहे हैं इसके लिए मेट्रोलॉजी का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.



ब्रांड इंडिया को क्वालिटी, क्वांटिटी दोनों पैमानों पर भरोसेमंद नाम बनाना है- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें दुनिया को केवल भारतीय उत्पादों से भरना नहीं है. हमें भारतीय प्रोडक्ट्स को खरीदने वाले हर ग्राहक की उम्मीद पर खरा भी उतरना है. हमें ब्रांड इंडिया को क्वालिटी, क्वांटिटी दोनों पैमानों पर भरोसेमंद नाम बनाना है. हमे भारतीय उत्पाद खरीदने वाले हरेक का दिल जीतना है. आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए ये बेहद जरूरी है.


पीएम ने कहा कि मेड इन इंडिया की ग्लोबल डिमांड- ग्लोबल स्वीकार्यता हो, इस दिशा में बड़े प्रयास करने होंगे. आत्मनिर्भर भारत में क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर जोर होना चाहिए. हमें क्वालिटी माप के लिए विदेशी स्टैंडर्डर्स पर निर्भरता कम करनी है.


लोकल फॉर ग्लोबल पर फिर दिया जोर


पीएम मोदी ने कहा कि नए दशक में भारत और उसके उत्पादों की ताकत बढ़ानी है. इसके लिए लोकल को ग्लोबल पहचान दिलाने का अभियान छेड़ने की जरूरत है. हमें अपने उत्पादों में सुधार के लिए पहचानना होगा, और इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा. नए मानकों से एक्सपोर्ट, इंपोर्ट क्वालिटी सुनिश्चित होगी. इस दशक में भारत को नई ऊंचाई देनी होगी.


रिसर्च में असीम संभावनाएं- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में टॉप 50 में पहुंचा है और देश में रिसर्च को लेकर असीम संभावनाएं हैं जिनके लिए मेट्रोलॉजी एक अच्छा टूल साबित हो सकता है. युवा नए दशक में नए भारत का निर्माण करेंगे और नए नए आविष्कार करेंगे. जैसा कि हमने देखा है कि ड्रोन का आविष्कार युद्ध के लिए हुआ था लेकिन आज उसके जरिए कई बड़े-बड़े काम हो रहे हैं.


PM मोदी ने ब्रांड इंडिया को मजबूत करने पर दिया जोर
आज भारत दुनिया के उन देशों में है जिनके पास अपने नेविगेशन सिस्टम है. आज इसी ओर एक और कदम बढ़ा है. आज जिस भारतीय निर्देशक का लोकार्पण किया गया है. ये हमारे उद्योग जगत को क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. CSIR के वैज्ञानिक देश के ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ संवाद करें , कोरोना काल के अपने अनुभवों को और इस शोध क्षेत्र में किये गए कामों को नई पीढ़ी से साझा करें. इससे आने वाले कल में आपको युवा वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी तैयार करने में बड़ी मदद मिलेगी. हमें ये याद रखना है कि हमारे जितने पेटेंट्स होंगे, उनकी यूटिलिटी हमारे इन पेटेंट्स की होगी. हमारी रिसर्च जितने सेक्टरों में लीड करेगी, उतनी ही आपकी पहचान मजबूत होगी. उतना ही ब्रांड इंडिया मजबूत होगा.


ये भी पढ़ें


बिहार में आज से खुल गए सभी स्कूल-कॉलेज, नौ महीने बाद लौटी शैक्षणिक संस्थानों की रौनक


Corona vaccine: भारत में मंजूर 'कोवैक्सीन' और 'कोविशील्ड' में क्या है अंतर, दोनों में कौन-सी वैक्सीन बेहतर