Bengaluru-Mysuru Expressway Inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 मार्च) को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. 118 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में तकरीबन 8,480 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस एक्सप्रेसवे से बेंगलुरु और मैसूर के बीच के सफर का समय काफी कम हो जाएगा. अभी दोनों शहरों के बीच 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ 75 ही लगेंगे. 


माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास में बड़ा अहम किरदार अदा करेगा. इस एक्सप्रेस-वे की वजह से ऊटी, वायनाड, कोझिकोड, कूर्ग और कन्नूर जैसी जगहों के सफर आसान हो जाएगा. इससे यहां पर्यटन के क्षेत्र में और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. 


इस एक्सप्रेसवे की खासियतें


बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल (HAM) के तहत किया गया है. दस लेन का यह एक्सप्रेसवे, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और राज्य की सांस्कृतिक राजधानी मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर सिर्फ 75 मिनट कर देगा. इस एक्सप्रेसवे पर 9 मुख्य पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेल ओवर ब्रिज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की अनुमति नहीं होगी. 


इन परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास


बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे के अलावा पीएम मोदी ने मैसूरु-खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी. 92 किमी इस राजमार्ग को करीब 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर सिर्फ 2.5 घंटे रह जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हुबली-धारवाड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.


उद्घाटन करके क्या बोले पीएम


बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते समय पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त हैं और मोदी, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने में व्यस्त है. कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है." 


ये भी पढ़ें-UP ULB Elections: ‘हाउस टैक्स हाफ, पानी का बिल माफ’, यूपी में निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, लगाई वादों की झड़ी