PM Modi ने कहा- सरकारी परियोजनाओं को टाइम पर पूरा करने पर ही करदाताओं का सम्मान
News Vanijya Bhawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हों, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है.
PM Modi Vanijya Bhawan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्य भवन (Vanijya Bhawan) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हों, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है. पीएम मोदी ने आज विदेशी व्यापार की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल निर्यात (Niryat Portal) को भी लॉन्च किया.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा,"जब सरकारी परियोजनाएं समय पर पूरी होती हैं, योजनाएं लक्ष्य तक पहुंचती हैं, वे देश के करदाताओं को सम्मान देने के अलावा और कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत, अब हमारे पास एक आधुनिक मंच है. नए भारत की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए , इस इमारत को विकास के सभी पहलुओं पर जोर देना होगा." उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ केवल सबका विकास या सभी के लिए कल्याण सुनिश्चित कर सकता है
पिछली सरकारों पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पहले सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में परियोजनाओं की घोषणा पहले राजनीतिक हित के लिए की गई थी, लेकिन उनके पूरा होने की कोई गारंटी नहीं थी. यही नहीं पिछली सरकारें परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं थी. वाणिज्य भवन का कार्य समय पर पूरा होना इस बात का उदाहरण है कि हमने कैसे मानसिकता को बदला है.
पीएम मोदी ने गिनाई GeM पोर्टल की खासियत
पीएम मोदी ने जेम पोर्टल के बारे में बात करते हुए बताया कि, ये वन-स्टॉप गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस का एक संक्षिप्त रूप है. जिसमें वर्तमान में 45 लाख छोटे व्यवसाय पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में ऑर्डर का मूल्य 9,000 करोड़ से बढ़कर अब 2.25 लाख करोड़ से अधिक हो गया है.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के गिनाए लाभ
पीएम मोदी ने देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का लाभ गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चार साल पहले तक देश में 500 से कम पंजीकृत फिनटेक स्टार्ट-अप थे, जो अब बढ़कर 2,300 से अधिक हो गए हैं. बीते चार साल की अवधि के दौरान, प्रति वर्ष मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप 8,000 से बढ़कर 15,000 यूनिट से अधिक हो गए हैं. साथ देश में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 32,000 से अधिक गैर-आवश्यक अनुपालनों को हटा दिया है.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra Political Crisis Live: शिवसेना को एक और बड़ा झटका, विधायक के बाद अब 17 सांसद हुए ‘बाग़ी’