PM Modi Inaugurates National Games in Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ का उद्घाटन किया. गोवा में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है, जिसका समापन 9 नवंबर को होगा. इन खेलों में देशभर के 10 हजार से अधिक एथलीट, 28 जगहों पर 43 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को खेलों के इस महाकुंभ के शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि गोवा की धरती पर कई खिलाड़ी हुए हैं. खासकर फुटबॉल के क्षेत्र में गोवा ने कई खिलाड़ी दिए हैं. इसकी दीवानगी गली-गली में दिखती है.
'70 सालों में पहले जो नहीं हुआ वो इस बार एशियाई खेलो में हुआ'
पीएम मोदी ने कहा कि 70 सालों में पहले जो नहीं हुआ वो इस बार के एशियाई खेलो में हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलो में रिकॉर्ड मेडल जीते हैं. पैरालंपिक में भी इस बार रिकॉर्ड 70 से भी अधिक मेडल आ चुके हैं.
'मेडल टेली में भारत का अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास हो'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को हमेशा से यह कमी रही की हमारे देश की इतनी बड़ी आबादी है लेकिन हम मेडल टेली में पीछे रहते थे. हमारा प्रयास है कि इस बार मेडल टेली में अच्छा प्रदर्शन करें.
'पहले की सरकारों का खेलों के प्रति रहा दोहरा रवैया'
पीएम ने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में हमेशा खेलों के प्रति दोहरा रवैया निभाया गया है. पहले खेल को इतना बजट नहीं दिया जाता था. उनका कहना था कि यह तो खेल ही हैं, इस पर इतना क्या सोचना, लेकिन हमारी सरकार ने इस कदम को बदला है.
'भारत का खेल जगत सफलता की नई ऊंचाई हासिल कर रहा'
प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय खेल ऐसे समय में हो रहे हैं, जब भारत का खेल जगत एक के बाद एक सफलता की नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है. अभी एशियन पैरा गेम्स भी चल रहे हैं.
इस अवसर पर गोवा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा पीटी उषा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पीएम मोदी का शरद पवार पर निशाना, 'यहां के एक कृषि मंत्री थे, लेकिन...'