Bengaluru-Mysuru Expressway: पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
Bengaluru-Mysuru Expressway: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत डेवलप्ड बेंगलुरु- मैसूर एक्सप्रेस वे की तस्वीरें शेयर की थी.
Bengaluru-Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-लेन बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए रविवार यानी 12 मार्च को कर्नाटक का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए मांड्या पुलिस ने गुरुवार को आदेश दिया कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि सभी वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रूट डाइवर्ट कर दिया गया है.
मंड्या जिले के एसपी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कारण दिनांक 12-03-2023 को प्रात: 06-00 बजे से सायं 06-00 बजे तक सभी वाहनों के मार्ग परिवर्तन के लिए जिला कलक्टर ने आदेश जारी किए हैं. मैसूर से आने वाले और तुमकुरु की ओर जाने वाले यातायात को मैसूर -श्रीरंगपटना-पांडवपुरा-नागमंगला-बेलूर क्रॉस-तुमकुरु मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा. मैसूरु जाने वाले और बेंगलुरु से आने वाले वाहनों को बेंगलुरु-चन्नापटना-हलागुरु-मालवल्ली-किरुगावलु-हलागुरु-बन्नुर-मैसूर मार्ग का उपयोग करने के लिए कहा गया है.
एक्सप्रेस वे लगभग 120 किलोमीटर है लंबा
कुछ दिन पहले मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे नितिन गडकरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत डेवलप्ड बेंगलुरु- मैसूर एक्सप्रेस वे की तस्वीरें शेयर की थी. मंत्री के ट्वीट करके बताया था कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 8,478 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके अलावा, एक्सप्रेस वे को 6-लेन कैरिज वे मिलता है और दोनों तरफ 2-लेन सर्विस रोड हैं. 10-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस वे लगभग 120 किलोमीटर लंबा है.
The 118 Km long #Bengaluru_Mysuru_Expressway is featuring 6 main carriageway lanes and 2 service road lanes on either side, developed at a cost of ₹8478 Cr as part of the Bharatmala Pariyojana.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/WqKlyzmgdP
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 7, 2023
ये रूट हुए हैं डाइवर्ट
मांड्या के माध्यम से मैसूर से बेंगलुरु जाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इसके बजाय मैसूरु-बन्नूर-किरुगवालु-हलागुरु-कनकपुरा-बेंगलुरु सड़क लें.
मांड्या के माध्यम से मैसूरु से तुमकुरु जाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इसके बजाय मैसूर -श्रीरंगपटना-पांडवपुरा-नागमंगला-बेलूर क्रॉस-तुमकुरु सड़क लें.
मांड्या के माध्यम से तुमकुरु से मैसूर जाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इसके बजाय तुमकुरु-बेलूर क्रॉस-नागमंगला-पांडवपुरा-श्रीरंगपटना-मैसूर रोड लें.
बेंगलुरु से मैसूरु की ओर जाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इसके बजाय बेंगलुरु-चन्नापटना-हलागुरु-मालवल्ली-किरुगावलु-हलागुरु-बन्नूर-मैसूर रोड लें.
मद्दुर के माध्यम से बेंगलुरु से एमएम पहाड़ियों की ओर जाने वाले वाहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इसके बजाय बेंगलुरु-हलागुरु-मालवल्ली-कोल्लेगला-एमएम हिल्स रोड लें.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक की वो विधानसभा सीट, जिसे 63 सालों में कभी नहीं जीत पाई बीजेपी, जानें नया समीकरण