PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में आज (6 फरवरी) को इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन के मौके पर कहा, बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन के एनर्जी से भरा एक शहर है. मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे. ये भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है.
तुर्किए में आए भूकंप को लेकर भी पीएम मोदी ने संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री ने कहा, इस समय तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की निगाह लगी हुई है. बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु और बहुत नुकसान की खबरें हैं. भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, भूकंप पीड़ितों के साथ हैं. हम भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं.
भारत ने हर चुनौती को पार किया
पीएम मोदी बोले, महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत वैश्विक तौर पर चमकता रहा. बाहरी परिस्थितियां जो भी रहीं, भारत ने हर चुनौती को पार किया. इसके पीछे कई फैक्टर्स ने काम किया. इनमें स्थिर सरकार, निरंतर सुधार, जमीनी स्तर पर सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण शामिल है. पीएम मोदी ने कहा, ऊर्जा क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में भारत के पास अद्वितीय अवसर हैं. भारत ऊर्जा संसाधनों और ऊर्जा संक्रमण के विकास की प्रक्रियाओं के संबंध में मजबूती से खड़ा है. भारत वास्तव में 21वीं सदी में राष्ट्र के लिए एक महान भविष्य का निर्माण करेगा.
ग्लोबल ब्राइट स्पॉट पर भारत
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में करोड़ों लोगों की जीवन के स्तर में बदलाव आया है. आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मध्यम वर्ग के स्तर तक पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आईएमएफ द्वारा हाल ही में किए गए ग्रोथ प्रोजेक्शन से पता चलता है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. न तो महामारी और न ही युद्ध भारत को 'ग्लोबल ब्राइट स्पॉट' बनने से रोक सके.