Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज बुधवार (27 सितंबर) को अहमदाबाद की साइंस सिटी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर रखे गए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंन कहा कि 20 साल पहले एक बीज बोया था जो अब एक विशाल पेड़ बन गया है.
उन्होंने कहा, "20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वो इतना विशाल और वृहद वृक्ष बन गया है. आज 20 साल वाइब्रेंट गुजरात के पूरे होने पर वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग भर नहीं है. मेरे लिए ये मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है ये 7 करोड़ नागरिकों से जुड़ा हुआ है."
'गुजरात को विकसित करने की चुनौती बड़ी थी'
इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज की पीढ़ी के युवा साथियों को पता भी नहीं होगा कि गुजरात की स्थिति भी क्या होगी. जो भूकंप आया, हजारों लोगों की मौत हो गई. काल और भूकम्प के अलावा एक बैंक डूब गया. पूरे गुजरात के आर्थिक में हाहाकार मच गया. उस समय मैं पहली बार विधायक बना था मेरे लिए सब नया था लेकिन चुनौती बड़ी थी. इस बीच गोदरा की घटना हुई लेकिन मेरा गुजरात पर अपने लोगों पर अटूट भरोसा था. हालांकि जो लोग एजेंडा लेकर चलते हैं वो लोग घाटना का विश्लेषण करने पर जुट गए थे. हमारे संकट में भी मैंने प्रण लिया गुजरात को इसे बाहर निकाल कर रहूंगा. आज मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूं. आज दुनिया जीवंत गुजरात की सफलता देख रही है."
कार्यक्रम में इंडस्ट्री ग्रुप्स, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्च और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोग भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2003 में हुआ था.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग पहले केंद्र सरकार चलाते थे वे गुजरात के विकास को राजनीति से जोड़ते थे. तत्कालीन केंद्र सरकार के मंत्री वाइब्रेंट गुजरात में आने से इनकार करते थे. वे विदेशी निवेशकों को धमकाते थे और उन्हें रोकने की कोशिश करते थे. इतनी धमकियों के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आए."
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: राजस्थान में पीएम की जनसभा के बाद अब सबकी नज़रें टिकट पर टिकी, जल्द आ सकती है 50 सीटों की लिस्ट