नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्योगपतियों से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि पहले कांग्रेस अपने घर में झांके. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने को लेकर जारी सियासी अटकलों के बीच अमर सिंह ने कहा कि क्या अंबानी और अडानी का विकास क्या पिछले चार सालों में हुआ है.
सिंह ने कहा, ''चिदंबरम वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल की स्टरलाइट कंपनी में डायरेक्टर थे. इसमें अनिल अग्रवाल या चिदंबरम बुरे बन गये? मोदी किसी कंपनी के डायरेक्टर नहीं हैं. कांग्रेस के नेतृत्व को चिदंबरम को देखना चाहिए.'' उन्होंने इस दौरान कई अन्य कांग्रेसी नेताओं के उद्योगपतियों के कथित संबंधों का जिक्र किया.
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, ''प्रधानमंत्री को गौतम अडानी और अंबानी को लेकर निशाना बनाया जाता है. तो क्या इनका विकास मात्र चार सालों में हुआ है? कमलनाथ भी उद्योगपति हैं.मुझे राहुल गांधी से लगाव है. कांग्रेस विपक्ष में है और वो बोलेगी. क्या कमलनाथ के संबंध गौतम अडानी से नहीं है. वो मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. इनकी कोई भूमिका नहीं है? उद्योगपतियों का उठना-बैठना कांग्रेसी नेताओं के साथ रहा है.''
आपको बता दें कि पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी चुनिंदा उद्योगपतियों की बातें सुनते हैं और उनके पास देश के बेरोजगार युवाओं और किसानों की बात सुनने का वक्त नहीं है. राहुल ने पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले नीरव मोदी के साथ पीएम मोदी के फोटो को भी साझा किया था.
जिसका जवाब कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, ''वह उन लोगों की तरह नहीं हैं जो उद्योगपतियों और प्रभावशाली कारोबारियों के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने से घबराते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी नीयत साफ है.'' मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी को बिड़ला (उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला) के घर रहने में कभी कोई पछतावा नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री ने कहा, "यह किसी से छिपा नहीं है कि बहुत से लोग उद्योगपतियों से सार्वजनिक तौर पर नहीं मिलते हैं. इससे उनको घबराहट होती है. वे पर्दे के पीछे मिलते हैं, क्योंकि उनकी नीयत साफ नहीं होती है. जिनकी नीयत साफ होती है, वे सबके सामने मिलते हैं."
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अमर सिंह 'ऐसे लोगों' की कई डील की जानकारी दे सकते हैं. क्या लोग नहीं जानते कि कौन किसके विमान में उड़ता था.
मंच से पीएम मोदी ने लिया अमर सिंह का नाम, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़
बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले अमर सिंह?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और मंच पर मौजूदगी को लेकर अमर सिंह ने कहा कि इसके राजनीतिक मायने निकालने वाले निकालें. वो (पीएम) बड़ों से भले ही न जुड़ें छोटे से तुरंत जुड़ जाते हैं. ये पीएम की आदत है. कृष्ण सुदामा के घर चले गये थे. राम ने सबरी के यहां बेर खाया था. हर बड़ा व्यक्ति यही करता है.
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी 2008 को हमें समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. उसके बाद कभी मैं जाने का प्रयास नहीं किया. बाद में बगैर पार्टी में शामिल हुए मुलायम सिंह ने हमें राज्यसभा भेजा. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. मुझे हराने का भी प्रयास किया गया. मैंने धर्मनिरक्षेता के लिए कांग्रेस की सरकार बचाई. मुलायम सिंह यादव के साथ रहे. बदले में हमें तिहाड़ मिला.
राफेल सौदे पर राहुल ने ली ट्रोल्स की चुटकी, बताया घोटाले का पूरा हिसाब-किताब