नई दिल्लीः दुनियाभर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक नेताओं से मिलकर आगे आने के लिए कहा है. अब पीएम मोदी ने दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (सार्क) देशों के नेताओं को एक सुझाव दिया है और एक प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव को दुनियाभर के नेताओं का समर्थन मिल रहा है और उन्होंने इसका साथ देने का भरोसा जताया है.


दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं प्रस्ताव रखता हूं कि सार्क देशों के नेतृत्व को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति पर काम करना चाहिए. इसके लिए हम सब मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करनी चाहिए और इस दौरान हम अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए तरीकों पर बात करेंगे. उन्होंने ये भी लिखा कि एक साथ मिलजुलकर हम दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और एक स्वस्थ ग्रह के लिए योगदान कर सकते हैं.





बता दें कि सार्क देशों में भारत के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. इन देशों के प्रमुखों के सामने पीएम मोदी ने प्रस्ताव रखा है कि वो वीडियो चैट के जरिए कोरोनो वायरस के खतरे के कम करने के लिए चर्चा करें. उनकी इस पहल का कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्वागत किया है और कहा है कि वो इस मुहिम में पीएम मोदी के साथ हैं.


सार्क देशों के कई नेताओं ने पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत करते हुए इसका जवाब सकारात्मक दिया है. इन्हीं देशों में से एक श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि पीएम मोदी को इस महान पहल के लिए धन्यवाद. श्रीलंका इस चर्चा में भाग लेने के लिए तैयार है और अपने अनुभव व सीख को बांटने के लिए प्रस्तुत है. इसके अलावा अन्य सार्क सदस्यों से भी सीखने के लिए तैयार है. आइए इन कोशिशों के दौरान एकजुटता बनाएं और अपने नागरिकों को सुरक्षित रखें.





इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ऑली ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों के नेतृत्व द्वारा एक मजबूत रणनीति बनाने के लिए पीएम मोदी जी द्वारा उन्नत विचार का स्वागत करता हूं. मेरी सरकार हमारे नागरिकों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए सार्क सदस्य राज्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है.





बता दें कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है और दुनियाभर में कोरोना वायरस से 5080 लोगों की मौत हो गई है और 62,157 लोग इस वायरस से अभी भी संक्रमित हैं. वहीं ये भी खबर है कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 81 हो गई है.