NCC Event: NCC कैडेट्स से बोले पीएम मोदी- साल 2047 के भव्य भारत का हो रहा निर्माण, बदलाव के पीछे बेटियों का हाथ
NCC Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. मैं भारत की युवाशक्ति को देख रहा हूं जो भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने पर भव्य भारत का निर्माण करेगा.
PM Modi At NCC Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी कैडेट को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कैडेट को संबोधित करते हुये कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपात राय की जयंती है. आज ही फील्ड मार्शल करियप्पा की भी जयंती है. मैं देश के इन दोनों महान सपूतों को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. मैं करियप्पा ग्राउंड पर भारत की युवाशक्ति को देख रहा हूं. जो 2047 में भारत के सौ साल पूरे होने पर के भव्य भारत का निर्माण करेगा और इस भारत में देश की बेटियों का बड़ा योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी एनसीसी का सक्रिय कैडेट रह चुका हूं.
एनसीसी ट्रेनिंग में जिम्मेदारियों के निर्वहन की ताकत मिलती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है. कुछ दिन पहले मुझे एनसीसी एलुम्नाई का कार्ड भी मिला था. आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी हैं.
इसके लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है. पिछले दो सालों में हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 1 लाख नए कैडेट्स बनाए हैं. अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं. सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं. एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं. ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों.
एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की टुकड़ियों का भी निरीक्षण किया था. निरिक्षण से पूर्व प्रधानमंत्री को एनसीसी कैडेट्स ने करियप्पा ग्राउंड में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया था. प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा भी की थी.
Prime Minister also inspects the Guard of Honour, reviews March Past by NCC contingents pic.twitter.com/OPH3OQZAbB
— ANI (@ANI) January 28, 2022
इस NCC कैंप में देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 सहायक स्टाफ और 380 गर्ल्स कैडेट सहित कुल 1000 कैडेट्स ने भाग लिया है. एनसीसी कैडेट ग्राउंड पर अपनी सैन्य कार्रवाई के कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.इससे पहले पिछले साल 2021 को भी इसी दिन पीएम ने एनसीसी से जुड़े एक अन्य मौके पर कैडेट्स को सम्मानित किया था. दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने एनसीसी की परेड के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को संबोधित भी किया था.
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में माइनस 11 तक पहुंचा पारा, सता रही है सर्दी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)