PM Modi Interaction With CWG Medalists: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के पदकवीरों से मुलाकात करेंगे. पीएमनरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/commonwealth-games-2022" data-type="interlinkingkeywords"> मोदी अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों (Indian Athletes) से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Birmingham Commonwealth Games) में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी भारतीय एथलीटों के योगदान को सराहेंगे.
बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शानदार उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले भी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी.
पदकवीरों से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे पदकवीरों से मुखातिब होंगे और उनसे बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीटों की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. भारत हाल ही में खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक तालिका में 22 गोल्ड मेडल समेत कुल 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा.
देश को एथलीटों पर गर्व
पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 13 अगस्त को सुबह 11 बजे मेरे आवास पर भारत के सीडब्ल्यूजी 2022 टीम के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. पूरे देश को खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर गर्व है. इससे पहले भी प्रधान मंत्री ने बर्मिंघम के लिए रवाना होने से पहले भारतीय दल के साथ बातचीत की थी, जब उन्होंने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सलाह दी कि वे उनसे उम्मीदों के बारे में न सोचें, और अपने पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करें.
भारत ने जीते 61 पदक
भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 210 एथलीटों (Athletes) की टीम भेजी थी और वे कुल 61 पदक जीतकर वापस लौटे. खास तौर से भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में 12 पहलवानों को भेजा था, और वे सभी कम से कम एक मेडल के साथ लौटे. जबकि भारतीय भारोत्तोलकों ने भी खेल में 10 पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की. साल 2018 में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 66 पदक जीते थे.
ये भी पढ़ें:
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान का आज से आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा का देश का झंडा
MHA Awards 2022: इस साल देशभर के 151 पुलिसकर्मियों को मिला MHA अवार्ड, 28 महिलाएं शामिल