नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020' के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि मैं अपने शरीर से निकलने वाले पसीने से चेहरे की मालिश करता हूं. इसलिए मेरा चेहरा चमकता है. बच्चों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो काम किया है, उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं.


किसी ने पूछा था- आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है: मोदी


अपने भाषण में एक बात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’मुझसे बहुत साल पहले किसी ने पूछा कि आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है? तो मैंने उन्हें आसान जवाब दिया. मैंने कहा कि मैं इतनी महनत करता हूं कि मेरे शरीर से बहुत पसीना निकलता है और मैं उसी पसीने से मालिश करता हूं तो मेरा चेहरा चमक जाता है.’’


जो काम आपने किया है, वो अदभुत है- मोदी


इससे पहले पीएम मोदी ने बच्चों से कहा, ‘’थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था तो मैं सच में हैरान था, इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है. आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया है.’’


मोदी ने आगे कहा, ‘’आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है. आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है.’’


बच्चों की शानदार उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती है सरकार


गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की शानदार उपलब्धियों के लिए हर साल सरकार उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देती है. नवाचार, बौद्धिक उपलब्धियों, समाज सेवा, कला और संस्कृति, खेल और बहादूरी जैसे क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो किसी बच्चे की प्रतिभाशाली उपलब्धियों से परिचित हो, वह भी उस बच्चे का नाम पुरस्कार के लिए दे सकता है.


यह भी पढें-


CAA-NRC: पूर्वजों की मज़ार पर रोए कांग्रेस नेता, कहा- ‘इनको भी कब्र से निकालकर डिटेंशन सेंटर में रखा जाए’


शाह बोले- Wi-Fi ढूंढते हुए बैटरी खत्म हो गई, केजरीवाल का पलटवार- ‘सर, Wi-Fi के साथ बैटरी चार्जिंग भी फ्री है’

दिल्ली: वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर कपिल मिश्रा को EC का नोटिस, अब कहा- सत्य पर अडिग हूं