PM Modi Interaction With Champions: टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने गुरुवार (04 जुलाई) को पहली बार अपनी धरती पर कदम रखा. इस ऐतिहासिक जीत ने देशवासियों को भी जश्न मनाने का मौका दिया. चैंपियंस के स्वागत में लाखों फैंस इकट्ठा हुए और दिल्ली से लेकर मुंबई तक अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैंपियंस के साथ बातचीत की.


इस बातचीत के दौरान उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा से वो बात भी पूछी जो सभी देशवासियो के मन में थी. वो पल जब इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने पिच की मिट्टी खाई और स्लो मोशन में ट्रॉफी लेने पहुंचे. पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि जमीन चाहे कोई भी हो और मिट्टी कोई भी हो लेकिन क्रिकेट की जिंदगी पिच पर ही होती है. आपने क्रिकेट की जिंदगी को चूमा, ये कोई भारतीय ही कर सकता है. इन पलों के पीछे आपने मन को जानना चाहता हूं.


रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब?


हिटमैन ने कहा, “जहां पर हमें वो जीत मिली, उसका एक पल याद रखना था और चखना था. क्योंकि हम उस पिच पर खेलकर जीते. हम सभी ने इतना इंतजार किया. हमारे बिल्कुल पास में आया था वर्ल्ड कप लेकिन हम नहीं पा सके. अब जब उस चीज को हासिल किया तो उस पल में वो मुझसे हो गया.”


स्लो मोशन में ट्रॉफी लेने क्यों गए?


इसके बाद पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि हर देशवासी ने मार्क किया है और मुझे इसमें इमोशन्स नजर आते हैं, जब आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे वो जो नृत्य होता है. उसके पीछे क्या था. इसके जवाब में हिटमैन ने कहा, “हम सभी के लिए वो इतना बड़ा लम्हा था और हम सभी इस चीज का इतने सालों से इंतजार कर रहे थे. मुझे इन लड़कों ने बोला कि ट्रॉफी लेने सिर्फ ऐसे ही चलकर मत जाना.”


रोहित शर्मा ने आगे कहा, “कुछ अलग करना था तो यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने ऐसा करने के लिए बोला.” पीएम मोदी ने पूछा भी कि ये आइडिया किसका था चहल का. तो रोहित ने कहा कि दोनों का ही चहल और कुलदीप.  


ये भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप के दौरान फाइलों में नहीं लग रहा था ध्यान', चैंपियंस से बातचीत में पीएम मोदी ने की दिल की बात