'आपको लगता है इनकम टैक्स वाले भेजूंगा', दिव्यांग लाभार्थी की बात पर पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा, जो मुस्कुरा उठे सभी लोग
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के वाराणसी में लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बातें रखी.
PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दिव्यांग लाभार्थी के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम ने एक दिव्यांग लाभार्थी से पूछा कि आपके कितनी पढ़ाई की. जिसके जवाब में उस दिव्यांग ने कहा, "अभी एम कॉम की पढ़ाई पूरी की है और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा हूं. इसके बाद पीएम ने पूछा कि किस-किसा योजना का लाभ आपको मिला है. इसके जवाब में दिव्यांग लाभार्थी ने कहा, "पेंशन मिला है, दुकान संचालन के लिए अभी आवेदन दिया है."
पीएम ने लाभार्थी से पूछा कितना कमाते हो?
दिव्यांग लाभार्थी ने कहा कि वह सीएससी सेंटर चालाता है, जिसके बाद पीएम ने उनसे पूछा कि कितने लोग सीएससी सेंटर आते हैं. इसके जवाब में दिव्यांग लाभार्थी ने कहा कि गिनती तो नहीं करते, लेकिन इतने लोग आ जाते हैं जीविकोपार्जन हो जाता है. इसके बाद पीएम मोदी ने उस लाभार्थी से पूछा कि महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है. इस पर लाभार्थी ने कहा कि इसकी गिनती नहीं किया है.
इनकम टैक्स भेजेगा मोदी- पीएम
इसके बाद पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "ठीक आप अपनी इनकम मत बताइए, कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा. आपको लगता होगा कि इनकम टैक्स भेजेगा मोदी." इसके बाद पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इनकम टैक्स भरना पड़ेगा जो कमाते होंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with a specially-abled beneficiary during the Viksit Bharat Sankalp Yatra event, in Varanasi. pic.twitter.com/3cY8IcFbgd
— ANI (@ANI) December 17, 2023
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना हर देशवासी के मन में उसी तरह पलना चाहिये जैसे कि आजादी की दीवानगी उस वक्त लोगों के मन में बस गयी थी. उन्होंने दावा किया कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करना मुसीबतों से मुक्ति का मार्ग है.
उन्होंने कहा, "विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से देश का काम है. यह किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है. मैं मानता हूं जो इस काम को करता है वह बहुत पवित्र काम करता है."
ये भी पढ़ें: हिंदी में भाषण दे रहे थे पीएम मोदी, लगातार तमिल में हो रहा था ट्रांसलेशन, काशी तमिल संगमम में पहली बार AI का इस्तेमाल