Smart India Hackathon: पीएम मोदी बोले- युवा तय करेंगे देश की सफलता, आइडियाज और ओरिजनल थिंकिंग को स्वीकारें
Smart India Hackathon Grand Finale: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इनोवेशन पर जोर देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारत में इनोवेशन का कल्चर बढ़ाने के लिए हमें निरंतर ध्यान देना होगा.
PM Modi Addresses Smart India Hackathon 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 (Smart India Hackathon) के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं से बात भी की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है. अब से कुछ दिन पहले ही हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं. आजादी के 100 वर्ष होने पर हमार देश कैसा होगा, इसे लेकर देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "अमृत काल का ये 25 वर्ष का समय आपके लिए अभूतवूर्प संभावनाएं लेकर आया है. ये संभावनाएं और ये संकल्प सीधे-सीधे आपके करियर ग्रोथ से भी जुड़े हैं. अगले 25 वर्ष में आप युवाओं की सफलता, भारत की सफलता को तय करेगी." पीएम मोदी ने कहा भारत में आज तकनीकी और टेलेंट क्रांति हो रही है. पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक क्रांति करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत में आज इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य के क्षेत्र क्रांति हो रही है. भारत में आज डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रहा रहा है.
पीएम मोदी ने इनोवेशन पर दिया जोर
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इनोवेशन पर जोर देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारत में इनोवेशन का कल्चर बढ़ाने के लिए हमें दो बातों पर निरंतर ध्यान देना होगा. समाज में इनोवेशन एक प्रोफेशन की स्वीकार्यता बढ़ी है. ऐसे में हमें नए आइडियाज और ओरिजनल थिंकिंग को भी स्वीकार करना होगा.
पीएम मोदी ने कहा हमें रिसर्च और इनोवेशन को काम के जरिए अपने जीने का हिस्सा बनाना होगा. 21वीं सदी का आज का भारत, अपने युवाओं पर भरपूर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है. इसी का नतीजा है कि आज इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैकिंग बढ़ गई है. पिछले 8 वर्षों में पेटेंट की संख्या 7 गुना बढ़ गई है. यूनिकॉर्न की गिनती भी 100 के पार चली गई है.
इसे भी पढ़ेंः-