नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद किया. कला संस्कृति, इनोवेशन, शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए इस साल 32 बच्चों को चुना गया है. कला संस्कृति के क्षेत्र में 7 बच्चों, इनोवेशन के क्षेत्र में 9 बच्चों, शिक्षा के क्षेत्र में 5 बच्चों, खेल की कैटेगरी में 7 बच्चों और बहादुरी के लिए 3 बच्चों को पुरस्कार मिलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित भी किया.


पीएम मोदी ने कहा, "प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है. इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं. कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी."


'कोई तारीफ करें तो भटकना नहीं है'
पीएम मोदी बच्चों से संवाद के दौरान कहा, 'आपको इस सफलता की खुशी में खो नहीं जाना है. जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है. तारीफ में भटककर यदि आप रुक गए तो ये तारीफ आपके लिए बाधा बन सकती है.'


प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि 'आपकी सफलता ने कई लोगों को प्रेरित किया है. आपके दोस्त, साथी और देश के दूसरे बच्चे, जो आपको टीवी पर देख रहे होंगे, तो वो भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे. नए संकल्प लेंगे और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे. हर बच्चे की प्रतिभा उनका टैलेंट देश का गौरव बढ़ाने वाला है. मेरा मन है कि आप सभी से बात करता रहूं. आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति हैं.'


ये भी पढ़ें-
बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत


बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- निर्वस्त्र किए बिना लड़की के सीने को छूने की कोशिश हुई, इसलिए यह यौन हमला नहीं