Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी कैंपेन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि सभी पांच राज्यों में बीजेपी के प्रति लहर है, भारी बहुमत से बीजेपी (BJP) जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय हो या न हो बीजेपी संगठन में हो या सरकार में हम हमेशा जनता की सेवा में लगे रहते हैं. जब सरकार में होते हैं तो अधिक विस्तार से सबका साथ, सबका विकास मंत्र से जुटे रहते हैं. मैं सभी राज्यों में देख रहा हूं कि बीजेपी के प्रति लहर है. भारी बहुमत से बीजेपी जीतेगी.


पीएम मोदी (PM Modi) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ''बीजेपी हार हारकर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखी है. जमानत जब्त होते देखी है. मैं तब राजनीति में नहीं था और एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई है.''



उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ''उस जमाने से गुजरे हुए हम लोग हैं, इसलिए जय और पराजय दोनों हमने देखा है. हम जब विजयी होते हैं कि हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा जमीन से जुड़े, जमीन के साथ जितना गहरा नाता बनता जाए हम बनाएं.''





पीएम मोदी ने कहा, ''हम जब चुनाव जीतते हैं तो हम लोगों के दिल जीतने के काम में कोई कमी नहीं आने देते हैं. हमारे लिए हर पल, हर दिन, हर योजना, हर काम जनता-जर्नादन के लिए समर्पित होती है.''


PM Modi Interview: संसद में नेहरू का नाम लेने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये जवाब, राहुल गांधी पर पलटवार