PM Modi Interview: ‘कश्मीर हो या अरुणाचल प्रदेश...’, पाकिस्तान और चीन की आपत्ति पर क्या बोले पीएम मोदी
Narendra Modi Interview: देश में आने वाले दिनों में जी-20 समिट और संसद का विशेष सत्र जैसे कुछ बड़े घटनाक्रम होने वाले हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू सामने आया है.
PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी 20 की बैठकें आयोजित करने पर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि (भारत के) हर भाग में बैठक आयोजित होना “स्वाभाविक” है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में देश में हो रही जी-20 समिट को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "जी-20 में, हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया केवल विचारों के रूप में नहीं बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में देखती है." उन्होंने कहा, "दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण, अब मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में बदल रहा है. भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है."
'टॉप की 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा भारत'
प्रधानमंत्री मोदी ने एक दशक से भी कम समय में पांच पायदान की छलांग लगाने के देश के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है.
उन्होंने कहा, "लंबे समय तक भारत को एक अरब भूखे पेट वाले देश के रूप में देखा जाता था, अब ये एक अरब महत्वाकांक्षी दिमाग और दो अरब कुशल हाथों वाला देश है. आज भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का एक बड़ा मौका है जिसे अगले एक हजार सालों तक याद किया जाएगा."
फेक न्यूज पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि फर्जी खबरें अराजकता का कारण बन सकती हैं और इनसे समाचार माध्यमों की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है, इसका इस्तेमाल समाज में अशांति के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने लोकलुभावन नीतियों पर बोलते हुए कहा कि गैर-जिम्मेदाराना वित्तीय नीतियों और लोकलुभावनवाद का सबसे अधिक असर सबसे गरीब वर्ग पर पड़ता है.