PM Modi Interview: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की मिली-जुली सरकार नहीं चाहिए.
पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में इंडिया गठबंधन का नाम लिए बिना कहा, "लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है. मिली-जुली सरकार से उत्पन्न अस्थिरता के कारण हमने 30 साल खो दिए. लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है.''
उन्होंने आगे कहा कि 2024 में बीजेपी एक स्वाभाविक पसंद है क्योंकि इससे पहले गठबंधन सरकारों ने दुनिया में भारत की खराब छवि बनाई थी.
कौन क्या दावा कर रहा है?
पीएम मोदी हाल के दिनों में कह चुके हैं कि लोग उन्हें फिर से मौका देंगे और बीजेपी की हैट्रिक लगेगी. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के नेता सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि हम एकजुट रहे तो बीजेपी सत्ता से बाहर होगी.
आम चुनाव में एक तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया है तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक (NDA) गठबंधन है. गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, लेफ्ट सहित कई दल हैं. वहीं एनडीए में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी सहित कई दल हैं.
दोनों ही गठबंधन आम चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर चुका है. बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया था.
ये भी पढ़ें- सुनहरी मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव को लेकर सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, '...आखिर इतनी नफरत मुसलमानों से क्यों है'