PM Modi Interview: आपके बयान से अल्पसंख्यकों में घबराहट फैल गई है? पीएम मोदी ने क्या दिया इस सवाल का जवाब, जानें
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ भ्रम फैलाया जाता है कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
PM Modi Interview: कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाते हुए हमलावर है. इस बीच उन्होंने इसको लेकर जवाब देते हुए कहा कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं.
पीएम मोदी से सवाल किया गया कि आपके बयानों के कारण अल्पसंख्यकों में घबराहट फैल गई है. इसको लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''मैंने अल्पसंख्यकों को लेकर एक शब्द नहीं कहा है. मैं कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहा हूं. कांग्रेस के संविधान के खिलाफ किए जा रहे काम के खिलाफ बोल रहा हूं.''
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान, संविधान निर्माताओं, बाबासाहेब और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. संविधान सभा में मेरी पार्टी के लोग तो थे नहीं. बीजेपी कभी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही है.
उन्होंने आगे कहा कि वे (कांग्रेस) तुष्टिकरण की राजनीति पर चलती है, लेकिन हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.
VIDEO: PM Modi (@narendramodi) in an exclusive conversation with PTI (@PTI_News).
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2024
“I have not spoken a word against minorities. I am speaking against the vote bank politics of Congress. I am speaking on the Congress working against the Constitution. The Constitution makers of… pic.twitter.com/DwVr5aNs65
400 सीटें जीतने के टारगेट पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
सवाल किया गया कि 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए पूर्वी भारत और दक्षिण भारत में जीतना जरूरी हो गया है. ऐसे में बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में क्या रणनीति रही है और रहेगी? इसके जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''हमारी रणनीति देश के लिए एक है. रणनीति है कि चार जून, चार सौ पार. सालों से हमारे देश के इकोसिस्टम ने नए-नए मान्यताएं गढ़ी है. पहले नैरेटिव दिया कि बीजेपी तो शहरी पार्टी है, लेकिन आप देखेंगे तो बीजेपी गांव की भी पार्टी है.''
उन्होंने आगे कहा, ''फिर नैरेटिव गढ़ा कि बीजेपी तो उत्तर भारत की पार्टी है, लेकिन गुजरात तो उत्तर भारत में नहीं गिना जाता. राज्य में हमारी 25 से 30 साल से सरकार है. महाराष्ट्र में हम कई बार सत्ता में रह चुके हैं. कर्नाटक में राज कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश में पार्टनर रह चुके हैं.''
बीजेपी को लेकर भ्रम फैलाया गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रम फैलाया गया है कि बीजेपी पुरुष केंद्रीय सोच वाली पार्टी है, लेकिन हमारे कार्यकाल में सबसे ज्यादा महिला सांसद बनी. फिर कहा गया कि हमारी पार्टी बनिया-ब्राह्मण की है, लेकिन सबसे ज्यादा दलित सांसद बीजेपी के हैं. ऐसा ही भ्रम है कि बीजेपी दक्षिण में नहीं है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण की सबसे बड़ी पार्टी है.
ये भी पढ़ें- मुस्लिमों से विपक्ष ने भी बनाई दूरी, 2019 में 115 तो 2024 में दिए सिर्फ 78 को टिकट, जानिए क्या है वजह