(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Interview: राम मंदिर को लेकर अमेरिकी मैगजीन के इंटरव्यू में पीएम मोदी ने क्या कहा, जानें
PM Modi Interview To Newsweek: न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम ने देश के लोगों को एक साथ लाने का काम किया. वो इसे एक दैवीय आशीर्वाद के रूप में देखते हैं.
PM Modi On Ram Mandir: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 19 अप्रैल को मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की मशहूर मैगजीन न्यूजवीक को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की. अयोध्या में राम मंदिर के महत्व पर, उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम हमारी राष्ट्रीय चेतना पर अंकित है.
पीएम मोदी ने कहा, 'उनके (भगवान राम) जीवन ने हमारी सभ्यता में विचारों और मूल्यों की रूपरेखा तय की है. उनका नाम हमारी पवित्र भूमि के हर कोने में गूंजता है. इसलिए, 11-दिवसीय विशेष अनुष्ठान के दौरान, मैंने उन स्थानों की तीर्थयात्रा की, जहां श्री राम के पैरों के निशान हैं.'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक क्षण
नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्र के लिए एकता का एक ऐतिहासिक क्षण था और यह सदियों की दृढ़ता और बलिदान की परिणति थी. उन्होंने कहा, ''जब मुझे समारोह का हिस्सा बनने के लिये कहा गया तो मुझे पता था कि मैं देश के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा जिन्होंने रामलला की वापसी के लिए सदियों से धैर्यपूर्वक इंतजार किया है.”
उन्होंने कहा कि इस समारोह ने देश को दूसरी दिवाली मनाने का मौका दिया और लोगों को एक साथ लाने का काम किया. राम ज्योति के प्रकाश से हर घर जगमगा उठा था. वो इसे एक दैवीय आशीर्वाद के रूप में देखते हैं. लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
जनवरी के महीने में हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
इस साल जनवरी में पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था. इस भव्य समारोह में समाज के सभी क्षेत्रों से हजारों शख्सियतों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, आमंत्रित किए जाने के बावजूद विपक्ष ने समारोह से दूरी बनाए रखी और दावा किया कि बीजेपी मंदिर कार्यक्रम का उपयोग करके राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है.