नई दिल्ली: अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम HOWDY MODI के लिए अब नमो एप पर लोगों से सुझाव मांगे हैं. 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ HOWDY MODI कार्यक्रम के मंच पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद होंगे. दोनों नेता करीब 50 हजार प्रवासी भारतीयों की भीड़ को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह पहला मौका है जब जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के शीर्ष नेता दुनिया में कहीं एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को 'हाउडी मोदी' नाम दिया गया है. हाउडी का मतलब होता है 'हाउ डू यू डू', यानि आप कैसे हैं. अमेरिका के टेक्सस राज्य में लोग इसका बहुत इस्तेमाल करते हैं, ह्यूस्टन टेक्सस राज्य का हिस्सा है. इसलिए स्थानीय लोगों की भावना को जोड़ने के लिए रैली का नाम 'हाउडी मोदी' रखा गया है.





‘‘हाउडी, मोदी. साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य’’ कार्यक्रम ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में होगा. इसकी मेजबानी कर रहे टेक्सास इंडिया फोरम के मुताबिक, 50 हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमेरिका में मोदी का इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में मैडिसन स्क्वायर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था. उसके बाद उन्होंने सिलिकन वैली में 2016 इसी तरह के कार्यक्रम को संबोधित किया था. दोनों ही कार्यक्रमों में 20,000 से अधिक लोग पहुंचे थे.


इस साल ट्रंप और मोदी की तीसरी मुलाकात
मोदी और ट्रंप के बीच इस साल यह तीसरी मुलाकात होगी. जी-7 से पहले दोनों नेताओं ने जून में जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी. अक्टूबर, 2016 में राष्ट्रपति पद के तत्कालीन रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने न्यूजर्सी में करीब 5000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था. कुछ हफ्ते बाद नवंबर, 2016 में उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. अबतक ट्रंप एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे जिन्होंने चुनावी साल में पूरी तरह से भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यदि वह निर्वाचित हुए तो व्हाइट हाउस में भारत के सबसे अच्छे दोस्त होंगे.