गुंटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू पर जोरदार हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को दिए गए पाई-पाई का हिसाब मांगने की वजह से चंद्रबाबू नायडू की रातों की नींद उड़ गई है. राज्य भर में विरोध के बीच बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख पर निशाना साधा.


नायडू ने राज्य के विकास को नजरअंदाज किया- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, "चौकीदार ने उनकी (नायडू) नींद हराम कर दी है, क्योंकि हम आंध्र प्रदेश के विकास के लिए दिए गए पाई-पाई का हिसाब मांग रहे हैं." मोदी ने आरोप लगाया कि चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के विकास को नजरअंदाज किया है और वह अपशब्द कहने की प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने नायडू के कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों के साथ हाथ मिलाने की भी कड़ी आलोचना की.


मोदी ने आरोप लगाया कि नायडू उन्हें अपशब्द कहने के लिए 'महामिलावट' प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा, "वह मेरे खिलाफ शब्दकोश के हर अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह आंध्र की महान संस्कृति का अपमान कर रहे हैं." मोदी ने कहा कि नायडू ने आंध्र प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास का वादा किया था, लेकिन वह मुकर गए. उन्होंने कहा, "वह आंध्र को 'सन राइज' राज्य बनाना चाहते थे, लेकिन अपने बेट को बढ़ाने के लिए वह 'सन' राइज में व्यस्त हैं."


इसमें कोई दो-राय नहीं हैकि नायडू मुझसे वरिष्ठ हैं- पीएम मोदी


कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन के लिए नायडू पर तंज करते हुए मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव (एनटीआर) ने कांग्रेस के अहं से पीड़ित हो कर आंध्र प्रदेश को ‘कांग्रेस मुक्त’ बनाने के लिए पार्टी का गठन किया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि नायडू कहते रहते हैं कि वह उनसे वरिष्ठ हैं, इससे उन्हे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे याद दिलाते रहते हैं कि वह मुझसे वरिष्ठ हैं. इसमें कोई दो-राय नहीं है. चूंकि आप वरिष्ठ हैं, मैंने कभी आपका अपमान नहीं किया.’’


हंसी ठहाकों के बीच मोदी ने कहा, बाबु गारू पार्टियां बदलने में वरिष्ठ हैं, नए गठबंधन करने में वरिष्ठ हैं और अपने ही ससुर (एनटी रामा राव) की पीठ में छुरा भोंकने में वरिष्ठ हैं. उन्होंने कहा, वह हर दूसरा चुनाव हारने में वरिष्ठ हैं. वह उसी व्यक्ति की गोद में जा बैठने में वरिष्ठ हैं, जिसकी वह आलोचना करते हैं. वह आंध्र प्रदेश के लोगों के सपने तोड़ने में वरिष्ठ हैं. इस लिहाज से मैं वाकई वरिष्ठ नहीं हूं.


बीते साल एनडीए से अलग हो गई थी टीडीपी


टीडीपी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार से बीते साल अलग होने के बाद मोदी का यह आंध्र प्रदेश का पहला दौरा है. टीडीपी, राज्य को विशेष दर्जा देने के वादे को पूरा नहीं करने का प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए राजग से अलग हो गई थी.


एमडीएमके प्रमुख वाइको ने मोदी के दौरे का विरोध किया


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के विरोध में एमडीएमके प्रमुख वाइको के विरोध-प्रदर्शन के दौरान रविवार को एक महिला ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए जिससे वहां अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. वाइको ने जहां मोदी पर तमिलनाडु के हितों के साथ लगातार ‘‘छलावा’’ करने के आरोप लगाए वहीं एक महिला ने मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और उनसे सवाल पूछने लगी. समझा जाता है कि महिला बीजेपी की पदाधिकारी थी.


यह भी पढ़ें-

गुर्जर आंदोलन में हिंसा: धौलपुर में नेशनल हाइवे पर आगजनी, पुलिस पर की गई पत्थरबाजी


IND vs NZ: तीसरे T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रन से हराया, 2-1 से अपने नाम की सीरीज


यूपी-उत्तराखंड में शराब ने ली 90 की जान, 10 प्वाइंट्स में जानिए इस घटना से जुड़ी हर बात

15 फरवरी को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं बीजेपी के बागी कीर्ति आजाद- सूत्र

वीडियो देखें-