नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त बैरी ओ' फ्रेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सुपरह्यूमन (महा-मानव) जैसा बताया है. सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी इंडिया को दिए इंटरव्यू में बैरी ओ' फैरेल ने कहा कि मोदी सुपरह्यूमन जैसे हैं. उन्होंने जिस तरह से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है वो प्रशंसनीय है.


पीएम का दूसरों नेताओं से संपर्क साधना सराहनीय है- ऑस्ट्रेलियाई राजदूत


ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने कहा, ‘’नरेंद्र मोदी जनसंख्या में विश्व के दूसरे नंबर के देश के पीएम हैं. जिस तरह से वह हर रोज विश्व के दूसरे देश के नेताओं से संपर्क साधने के लिए समय निकाल लेते हैं, ये सराहनीय है.’’


डीडी इंडिया के वरिष्ठ परामर्श संपादक रमेश रामचंद्रन ने ट्विटर पर एक छोटी वीडियो क्लिप साझा की है. बैरी ओ' फ्रेल का पूरा इंटरव्यू सोमवार रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा.





ऑस्ट्रेलिया कर रहा है कोरोना के खिलाफ भारत का सहयोग- बैरी ओ' फ्रेल


बैरी ओ' फ्रेल ने बताया, ‘’मोदी ने कोरोना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन से बात की थी. जिसके बाद हम एक दूसरे के साथ मिलकर रिसर्च के माध्यम से कोरोना के खिलाफ सहयोग करने के लिए सहमत हुए थे. पीएम मॉरिसन ने मुझे इस संकट काल के दौरान ऑस्ट्रेलिया में छात्रों सहित पूरे भारतीय समुदाय की भलाई के बारे में आश्वासन दिया था.’’


बता दें कि पिछले महीने पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ कोरोना वायरस स्थिति और इससे निपटने के उपायों के बारे में बातचीत की थी.


यह भी पढ़ें-


COVID-19: तेलंगाना में लॉकडाउन को बढ़ाकर 29 मई तक किया गया, सीएम केसीआर ने लिया फैसला


एक दिन की राहत के बाद अमेरिका में फिर कोरोना की आफत, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा की मौत