कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे लोगों की कहानियां सामने आई हैं जिन्होंने असाधारण परिस्थितियों में असाधारण कामों को अंजाम दिया है. ऐसे ही एक शख्स हैं 74 साल के योगराज मेंगी. योगराज के काम की सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.


जम्मू के रियासी इलाके के रहने वाले 74 साल के योगराज मेंगी ने अपनी मासिक पेंशन से 6 हजार मास्क बनाकर लोगों को बांटे. इतना ही नहीं उन्होंने शहर के जरूरतमंद लोगों को राशन बांटना भी शुरू किया है. मास्क बनाने का काम उन्होंने तभी शुरू कर दिया था जब कोरोना की खबरें मीडिया में आनी शुरू हुई थीं.


उन्होंने अपने पैसे से खरीदकर मास्क सफाई कर्मचारियों को बांटे, जब मार्केट में मास्क खत्म होने लगे तो वो मास्क बनाने में जुट गए. अपनी पत्नी के सहयोग से उन्होंने 6 हजार मास्क बनाए और लोगों को बांट दिए. उनके परिवार में दो बेटे और दो बहुएं भी हैं. परिवार के लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं और मदद भी करते हैं.


खास बात ये है कि इस सबके लिए उन्होंने किसी से कोई पैसा आदि नहीं लिया और अपनी जेब के पैसे से इस परोपकार के काम में जुट गए. मेंगी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई करने वालों की मदद का ये उनका छोटा सा प्रयास है. सिर्फ यही सोच है कि देश के लिए कुछ और भी कर सकूं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि - ऐसे लोगों पर गर्व है.





आपको बता दें कि भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं वहीं 437 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. दुनिया भर में ये वायरस अभी तक करीब 1,45,568 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. फिलहाल तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन ही भारत में इस वायरस को रोके हुए है.