नई दिल्ली: पीएम मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने जमकर पलटवार किया. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा, "देश ने उन्हें लोकसभा में हराया. स्थानीय निकाय में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. देश की जनता उन्हें स्थानीय चुनाव के लायक भी नहीं समझती. देश के लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को एक के बाद हार का सामना करना पड़ रहा है.''


राहुल गांधी खुद जमानत पर रिहा रहा हैं: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''इन चुनावों में हारे हुए राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. दूसरी तरफ आगुस्ता वेस्टलैंड घोटाले में राहुल गांधी के परिवार नाम आया था. इन आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी खुद 5000 करोड़ के नेशनल हेरल्ड में जमानत पर रिहा है. राहुल गांधी जो खुद जमानत पर हैं वो देश के पाक साफ प्रधानमंत्री पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. कागंर्स का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार का रहा है. कांग्रेस का देश को लूटने वालों को बढ़ावा देने और उन्हें बचाने का रहा है.''



कांग्रेस के घोटालों पर राहुल क्यों चुप थे: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''कांग्रेस के राज में किसी भी हिस्से को नहीं छोड़ा गया. जनता के पैसे को कांग्रेस ने लूटा. कांग्रेस राज में अंतरिक्ष, आकाश, जमीन और पाताल, और समंदर सब जगह घोटाला हुआ. राहुल गांधी के पास मनमोहन सिंह ज्यादा ताकत थी लेकिन राहुल गांधी खामोश रहे. यूपीए के मंत्री घोटालों को जीरो लॉस थ्योरी बता रहे थे लेकिन राहुल गाँधी खामोश रहे.''


राहुल ना बोलने से पहले सोचते हैं, ना बाद में: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जनता को एक बता पता चल गई है लकि राहुल गांधी ना तो बोलने से पहले सोचते हैं और न ही बोलने के बाद. राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के एक अध्यादेश को फाड़ कर उसे नॉनसेंस बताया था लेकिन क्या राहुल ने कभी इन घोटालों को नॉनसेंस बताया."


गंगा जैसे पवित्र पीएम पर आरोप लगा रहे हैं: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जब राहुल गांधी के बहनोई हरियाणा और राजस्थान में अपने दबाव से लाखों-करोड़ों कमा रहे थे तो राहुल गांधी चुप रहे. आज राहुल गांधी गंगा की तरह पवित्र हमारे पीएम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.''


राहुल से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''जितनी सख्ती से कालेधन पर कार्रवाई हो रही है इसके लिए पीएम मोदी बधाई के पात्र हैं. इनकम टैक्स विभाग को कालेधन पर कार्रवाई करने के खुली छूट दी गई है. राहुल गांधी के बेबुनियाद आरोपों का खंडन करते हैं. बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाना उनकी फितरत में हो गया. राहुल गांधी से इससे ज्यादा और कुछ अपेक्षा नहीं की जा सकती.''


राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते: बीजेपी
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी की एक दिक्कत है कि वो होमवर्क नहीं करते. जो आरोप राहुल गांधी ने लगाए उन पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार समीक्षा की और इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. केस पेंडिंग है इसलिए हम ज्यादा कमेंट नहीं करेंगे. राहुल गांधी को जनता को टीआरपी देना बंद कर दिया है, इसलिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करते हुए हम मीडिया से कहेंगे कि आपको भी विचार करना चाहिए कि राहुल गांधी को जगह देना कितना सही.''