Giorgia Meloni On PM Modi: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इतालवी काउंटरपार्ट में जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. बता दें कि रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण में बतौर चीफ गेस्ट और मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लेने के लिए जॉर्जिया मेलोनी भारत दौरे पर आई हुई हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेलोनी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के मोस्ट लव्ड (सबसे चहेते) नेता हैं." उन्होंने आगे कहा, "ये साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर हैं. इसके लिए उन्हें बधाई." इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की बात सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराने लगे.
मेलोनी ने की भारत की तारीफ
मेलोनी ने आगे कहा, "भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहद मजबूत हैं. हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे. मोदी जानते हैं कि वो दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं." भारत की तारीफ करते हुए मेलोनी ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत, रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने में अहम रोल निभा सकता है. दुनिया को साथ रखना जरूरी है."
यूक्रेन संकट पर क्या बोले पीएम मोदी?
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, "हमारे डिप्लोमेटिक रिलेशंस 75 साल से हैं, लेकिन अब तक डिफेंस रिलेशंस नहीं थे. आज इसकी भी शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों देश रिन्यूएबल एनर्जी, हाइड्रोजन, IT, टेलिकॉम, सेमीकंडक्टर्स और स्पेस से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे." पीएम मोदी ने कहा, "यूक्रेन संघर्ष के कारण पैदा हुए खाद्य, उर्वरक और ईंधन संकट से सभी देश प्रभावित हुए हैं."
पिछले 5 वर्षों में मेलोनी की पहली भारत यात्रा
बता दें कि पिछले पांच साल में इटली के किसी शीर्ष नेता की इस तरह की पहली भारत यात्रा है. मेलोनी के साथ उनके डिप्टी और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी और एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. मेलोनी ऐसे समय में भारत दौरे पर आई हैं, जब भारत के पास G-20 की अध्यक्षता है.