(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Jammu Kashmir Visit: J-K में विकास को मिलेगी रफ्तार, PM मोदी ने किश्तवाड़ जिले में दो प्रोजेक्ट्स की रखी नींव
PM Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी.
PM Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विकास की कई परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके मद्देनजर पीएम मोदी ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत की. पीएम ने 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद पीएम मोदी का यहां ये पहला दौरा है. आज पीएम यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Jammu | PM Narendra Modi lays the foundation stones for the 850 MW Ratle Hydroelectric Project & 540 MW Kwar Hydroelectric Project to be constructed on the Chenab river in Kishtwar District pic.twitter.com/AgBhB8Fou4
— ANI (@ANI) April 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 'अमृत सरोवर मिशन' की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य मिले.
मालूम हो कि पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षाकर्मी हााई अलर्ट पर हैं. पीएम के आने से दो दिन पहले ही जम्मू में एक बड़ी आतंकी घटना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक सैन्य अधिकारी शहीद भी हुए थे, जबकि 2 आतंकियों मार गिराया गया था. रविवार सुबह भी जम्मू में रैली स्थल से 8 किमी दूर एक संदिग्ध धमाके की सूचना थी.
ये भी पढ़ें-