PM Modi Japan Visit: भारतीय समुदाय के इवेंट में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, क्या कुछ बोले प्रवासी भारतीय
टोक्यो में पिछले 46 वर्षों से बसे एक भारतीय का कहना है कि मोदी के पीएम बनने के बाद भारत और भारतीयों का रुआब बढ़ा है. पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है और अब भारतीयों का सम्मान और मान भी बढ़ा है.
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड शिखर समारोह (Quad Sumit) में हिस्सा लेने के लिए जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Toquo) गए हुए हैं. इस दौरान वह वहां पर भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. टोक्यो में पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों समेत जापान के नागरिकों ने भी पीएम का भव्य स्वागत किया है. दूर-दूर से लोग पीएम मोदी का स्वागत करने टोक्यो पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एक बच्चा शंख लेकर आया है. बच्चे का कहना है कि वह पीएम मोदी के स्वागत में शंख बजाएगा और वह बड़ा होकर मोदी जैसा ही बनना चाहेगा. टोक्यो में भारतीय समुदाय के कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर पहुंचे हुए हैं. उनमें से एक इंजीनियर ने कहा कि सुबह की मीटिंग में जापानी क्लाइंट ने कहा कि मोदी जी टोक्यो आए हैं. आज की बैठक शुरू ही मोदी जी के नाम से हुई है.
पीएम मोदी के लिए क्या बोले जापान में रह रहे प्रवासी भारतीय ?
टोक्यो में पिछले 46 वर्षों से बसे एक भारतीय का कहना है कि मोदी के पीएम बनने के बाद भारत और भारतीयों का रुआब बढ़ा है. पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है और अब भारतीयों का सम्मान और मान भी बढ़ा है. मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले लोगों का एक पूरा मंडल पीएम के साथ आया है.
उनका कहना है कि वे मराठी पगड़ी इसलिए पहन कर आए हैं क्योंकि आज हमारे लिए उत्सव का माहौल है और हम चाहते हैं कि हमारे पीएम इस बात को महसूस करें कि भारतीयों के लिए आज उत्सव का माहौल है. बीच-बीच में वे भारत माता की जय के नारे भी लगाते हैं.
जापान में भव्य स्वागत पर क्या बोले पीएम मोदी ?
इसके अलावा टोक्यो के पास बन रहे श्री राम मंदिर के पुजारी भी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि मोदी जी अयोध्या में मंदिर बनवा रहे हैं और हम जापान में राम मंदिर बनवा रहे हैं. आपको बता दें कि टोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त स्वागत किया गया.
टोक्यो में लोगों ने मोदी नाम के नारे भी लाए. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जापान में रह रहे भारतीय लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वे भारत में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं. मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए जापान में प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं.
PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी बोले, 'भारत-जापान नेचुरल पार्टनर, ये रिश्ता सम्मान और सामर्थ्य का है'