(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Japan PM India Visit: भारत पहुंचते ही राजघाट पहुंचे जापानी पीएम, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बात
Japanese Prime Minister In India: भारत से जापान का संबंध हमेशा ही सौहार्दपूर्ण रहा है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा बेहद अहम साबित होने वाली है.
India Japan Relations: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज (20 मार्च) दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही जापानी पीएम सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर अपने साइन किए और उन्हें महात्मा गांधी की जीवनी पर लिखी गई पुस्तकें भेंट की गई.
राजघाट से जापानी पीएम सीधे दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया. यहां दोनों पक्षों ने आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा की. G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की.
PM बनते ही पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे फुमियो
फुमियो किशिदा अक्टूबर 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे. उनसे पहले योशीहिदे सुगा जापान के पीएम थे. फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री बनते ही पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना था. वह 19 मार्च से 20 मार्च 2022 तक दो दिनों के लिए भारत दौरे पर आए थे. यहां पीएम मोदी के साथ उन्होंने 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर बैठक में हिस्सा लिया था.
दिसंबर 2015 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भारत की यात्रा की थी. तब से भारत और जापान की दोस्ती अपने उच्च पड़ाव पर पहुंचने लगी है. भारत और जापान के बीच दोस्ती का इतिहास लंबा है. जापान का भारत में निवेश आठ साल में दोगुना हो गया है. साल 2013 की तुलना में भारत में प्रत्यक्ष निवेश 2021 में दोगुना हो गया था. 2013 में प्रत्यक्ष निवेश 210 अरब येन था, जो 2021 में बढ़कर 410 अरब येन हो गया.