QUAD Summit: अमेरिका में QUAD देशों की बैठक में PM मोदी ने कहा- कोरोना काल में साथ मिलकर काम करने की जरूरत
QUAD Summit: अमेरिका में QUAD देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रिया किया है... अपडेट्स के लिए बने रहे...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्वाड मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि, हम चार बड़े लोकतांत्रिक देश हैं जिनके बीच सहयोग का लंबा इतिहास रहा है. हम जानते हैं कि लक्ष्य कैसे हासिल किया जाता है.
आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने क्वाड सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए कहा कि, हम चारों लोकतांत्रिक देश हैं. हम एक ऐसे वैश्विक व्यवस्था में विश्वास करते हैं जो आज़ादी देता है. हम मुक्त और इंडो-पैसिफ़िक क्षेत्र में भरोसा करते हैं.
पीएम मोदी ने संबोधन में इस क्वाड के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि, साल 2004 में सुनामी से निपटने के लिए क्वाड देश एकजुट हुए थे. वहीं अब कोरोना से लड़ रही दुनिया की भलाई के लिए क्वाड एक बार फिर सक्रिय हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड सम्मेलन में कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा क्वाड दुनिया की बेहतरी के लिए एक ताकत में काम कर आगे बढ़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड बैठक में संबोधन करते हुए कहा कि क्वाड देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें और इसे समृद्धि की ओर लेकर जाएं.
क्वाड देशों की बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक व्हाइट हाउस में हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति बाइडेन, एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया, जापान के सदस्य शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक खत्म हो गई. यह बैठक करीब एक घंटा से ज्यादा वक्त तक चली. पीएम मोदी व्हाइट हाउस से निकल चुके हैं. आज ही क्वाड की भी बैठक होगी. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका के विकास में भारत के टैलेंट की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में ट्रस्टीशिप की भावना एक जैसी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों के बीच ये वार्ता करीब 57 मिनट चली. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के रिश्ते पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आपने बताया कि 40 लाख भारतीय अमेरिका को मजबूत कर रहे हैं. लोगों से लोगों का संपर्क महत्वपूर्ण है और इसमें आपका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इसी तरह, भारत और अमेरिका के रिश्तों में टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उसी प्रकार से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का अपना संबंध है और हम एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं. ऐसी कई चीजें हैं जिसकी अमेरिका से भारत को जरूरत है और कई चीजें है जिसकी भारत से अमेरिका को जरूरत है.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि साल 2014 में और 2016 में मुझे आपसे विस्तार से बात करने का मौका मिला था. उस वक्त भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर विजन प्रेरक था. आज राष्ट्रपति के तौर पर जो कदम बढ़ा रहे हैं उसका मैं स्वागत करता हूं.
राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से कहा कि हम आपको काफी समय से जानते हैं. उन्होंने कहा कि आज हम भारत-अमेरिका संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. 40 लाख भारतीय अमेरिकी हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं.
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद से ही बैठक जारी है. व्हाइट हाउस की तरफ से दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक की कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- आज सुबह मैं व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी की मेजबानी कर रहा हूं. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और COVID-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बाचतीत के लिए तत्पर हूं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली मुलाकात है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट पहुंचने से काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग व्हाइट हाउस के सामने इकट्ठा हुए हैं.
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच कुछ देर में द्विपक्षीय बैठक होने जा रही है. इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है.
कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी. बाइडेन के जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक है.
इससे पहले पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच पहली बार बैठक हुई. इस बैठक के दौरान आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए और इस्लामाबाद से कहा गया कि वह कदम उठाए ताकि अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर असर न पड़े.
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की द्विपक्षीय बातचीत के बाद जो बाइडेन की मेजबानी में प्रधानमंत्री मोदी पहली बार व्यक्तिगत तौर पर क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्रई योशीहिदे सुगा भी शामिल होंगे. क्वाड सम्मेलन का मुख्य मकसद चीन के बढ़ते दबदबे के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपसी सहयोग को बढ़ाना है.
चीन ने वाशिंगटन में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को समूह की आलोचना की और कहा कि इस ‘विशिष्ट बंद समूह’ का गठन समय की प्रवृत्ति के खिलाफ है और इसे "कोई समर्थन नहीं" मिलेगा. क्वाड देशों के नेताओं की आमने-सामने होने वाली यह पहली बैठक है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहली बार आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राजधानी में एकत्र हुए हैं. क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि चारों देशों के समूह को किसी तीसरे देश और उसके हितों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच आज व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी. जनवरी में बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह व्यक्तिगत तौर पर दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात है. आज रात में प्रधानमंत्री क्वाड सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने उनकी यात्रा से पहले कहा था कि मोदी और बाइडेन की बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने तथा रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.
बैकग्राउंड
PM Modi Joe Biden Meeting Live: अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इस दौरान दोनों नेताओं के कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला, आर्थिक सहयोग व अफगानिस्तान सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है.
दोनों नेताओं की पहले भी मुलाकात हुयी है, लेकिन उस समय बाइडेन देश के उपराष्ट्रपति थे और जनवरी में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब बाइडेन और मोदी की मुलाकात होगी. बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद, दोनों नेताओं की कई बार फोन पर बातचीत हुयी है और उन्होंने कुछ डिजिटल शिखर सम्मेलनों में भी भाग लिया है. इनमें मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित क्वाड बैठक भी शामिल है.
पहली बाइडेन-मोदी बैठक की तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन क्वाड शिखर सम्मेलन (बाद में दिन में आयोजित होने वाले) से पहले शुक्रवार सुबह ओवल कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्सुक हैं. नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, “हम महामारी प्रतिक्रिया, जलवायु परिवर्तन के संबंध में उनकी प्रतिक्रिया सहित कई प्राथमिकता वाले मुद्दों को शामिल करेंगे... हम प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों, आर्थिक सहयोग और व्यापार के साथ ही अफगानिस्तान के बारे में भी बातचीत करेंगे.”
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से भारत कहता रहा है कि उसका ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि युद्धग्रस्त देश की धरती का इस्तेमाल उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अधिकारी ने बताया कि बातचीत के मुद्दों में सहयोग के नए क्षेत्रों के बारे में चर्चा भी शामिल है.
मोदी ने बुधवार को रवाना होने से पहले कहा था कि अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यात्रा से पहले कहा था कि मोदी और बाइडन की बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने तथा रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.
बाइडेन और मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू सहित वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद, बाइडेन दोपहर में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए व्हाइट हाउस में फिर से मोदी का स्वागत करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें:
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -