PM Modi In Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (1 अप्रैल) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने वाले हैं. यहां प्रधानमंत्री तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस (Combined Commanders’ Conference-CCC) को आखिरी दिन संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
करीब छ घंटे से अधिक के भोपाल प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री एक छोटा रोड शो भी करेंगे. इसके साथ ही भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से राज्य की पहले भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे.
पिछले छह महीने में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये चौथा दौरा है. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले प्रधानमंत्री सितंबर में श्योपुर स्थिति कुनो नेशनल पार्क, अक्टूबर में उज्जैन और जनवरी में प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करने इंदौर पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार राज्य में आ चुके हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों का जायजा लेने स्वयं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके साथ ही उस रास्ते का भी मुआयना किया जिससे होकर पीएम का रोड शो गुजरने वाला है.
प्रधानमंत्री का रोड शो कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से रेलवे स्टेशन तक होगा और सिर्फ 10 मिनट में पूरा होगा. प्रधानमंत्री सुबह 9.25 बजे भोपाल पहुंचेंगे और शाम 4.10 बजे उनकी रवानगी है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार वे सुबह 10 बजे कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
राजनाथ सिंह पहुंचे भोपाल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले हैं. इसके लिए वह गुरुवार (30 मार्च) को ही भोपाल पहुंच चुके हैं. भोपाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की. दोनों के बीच बैठक भी हुई.
यह भी पढ़ें
New Parliament Building Photos: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें