प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (17 मार्च, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल ज्वाइन किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ज्वाइन करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी खास फोटो शेयर की. इस फोटो के जरिए भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के स्पेशल बॉन्ड को समझा जा सकता है.


ट्रूथ सोशल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, पूरी दुनिया को मैसेज देने के लिए ट्रंप ट्रूथ सोशल का उपयोग करते हैं. पीएम मोदी ने ट्रूथ सोशल पर पहला पोस्ट कर लिखा, 'मैं ट्रूथ सोशल ज्वाइन कर बहुत खुश हूं.यहां दुनिया के तमाम नेताओं के साथ बात करने और आने वाले समय में सार्थक बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं'. 


ट्रंप संग शेयर की ये पुरानी तस्वीर


पीएम मोदी ने 22 सितंबर 2019 को टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में ट्रंप का हाथ थामे हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2022 में ट्रुथ सोशल एप को लॉन्च किया था. 2021 में हुए कैपिटल हिल दंगों के बाद ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर पर बैन कर दिया गया था.



डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ट्रुथ सोशल एप पर पीएम मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट को शेयर किया गया था. इसके कुछ ही देर बाद पीएम मोदी ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर लिया. ट्रुथ सोशल पर आते ही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स को फॉलो भी किया.


पीएम मोदी ने पहली पोस्ट करने के बाद अपनी दूसरी पोस्ट में ट्रंप की पोस्ट को कोट्स करते हुए लिखा, 'थैंक यू मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप. मैंने पॉडकास्ट में बहुत सारे मुद्दों पर बात की है, जिसमें मेरी खुद की जिंदगी की कहानी, भारत के इतिहास समेत कई मुद्दों और दुनिया के भी तमाम इश्यू पर बात की गई है'. अमेरिकन इंफ्लुएंसर लेक्स फ्रिडमैन के साथ रविवार को जारी हुए पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन के बारे में खुलकर बात की और 2002 में हुए गुजरात दंगों को लेकर भी अपनी बात रखी.


पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने की थी ट्रंप की तारीफ


फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे के लंबे पॉडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वो और ट्रंप अच्छी तरह से जुड़ते हैं क्योंकि दोनों नेता राष्ट्र पहले के एजेंडे पर काम करते हैं. जब पीएम मोदी से पूछा गया कि उन्हें ट्रंप के बारे में क्या पसंद है तो पीएम मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को याद किया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए कहा और रिपब्लिकन नेता ट्रंप सुरक्षा के बारे में बिना कुछ सोचे समझे उनके साथ स्टेडियम का चक्कर लगाने को सहमत हो गए


ये भी पढ़ें:


भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं तुलसी गबार्ड, बोलीं- ‘मुश्किल वक्त में भगवद् गीता के उपदेश देते हैं ताकत’