PM Modi Karnataka Visit: मैसूर में प्रधानमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है डबल इंजन की सरकार
PM Narendra Modi Karnataka Visit: पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 8 वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाईं उनमें इस भावना को प्राथमिकता दी गई कि वो समाज के सभी वर्गों तक पहुंचें.
![PM Modi Karnataka Visit: मैसूर में प्रधानमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है डबल इंजन की सरकार Pm Modi Karnataka Visit: PM inaugurated many projects in Mysore, said - double engine government works shoulder to shoulder PM Modi Karnataka Visit: मैसूर में प्रधानमंत्री ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, बोले- कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है डबल इंजन की सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/44b84516cfc3d9cdbd72d1c0f8f0852c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दो दिवसीय (PM Modi Karnataka Visit) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु (Bengaluru) में कईं परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अब पीएम मैसूर (Mysore) में जनता को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने कई प्रमुख परियोजनाएं की शुरुआत की जिससे वहां के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा. पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2004-14 के बीच कर्नाटक में 16 किलोमीटर का बिजलीकरण हुआ था. हमारी सरकार में 1600 किलोमीटर का बिजलीकरण हुआ था.
पीएम ने कहा कि कर्नाटक देश के उन राज्यों में से एक है जहां देश की आर्थिक और आध्यात्मिक संपन्नता, दोनों के दर्शन एक साथ होते हैं. अपनी पुरातन संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम कैसे 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते हैं, इसका कर्नाटका एक उत्तम उदाहरण है. इस धरती ने नलवाडी कृष्णा वोडेयार, सर एम विश्वेश्वरैया, राष्ट्रकवि कुवेंपु जैसे अनेक महान व्यक्तित्व देश को दिए हैं. ऐसे व्यक्तित्वों का भारत की विरासत और विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
In the last 8 years, the central government has sanctioned about Rs 70,000 crores for 5,000 km of national highways in Karnataka. The foundation stone of national highway projects worth more than Rs 7,000 crore has been laid in Bengaluru today itself: PM Narendra Modi, in Mysuru pic.twitter.com/MppUntFSz3
— ANI (@ANI) June 20, 2022
उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमारी सरकार ने जो योजनाएं बनाईं उनमें इस भावना को प्राथमिकता दी गई कि वो समाज के सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों को छूएं, उन तक पहुंचें. एक तरफ हमने स्टार्ट अप पॉलिसी के तहत युवाओं को Incentives दिए तो वहीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भी दे रहे हैं. पीएम ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार कंधे पर कंधा मिलाकर काम कर रही.
दलित औऱ गरीबों के लिए कई योजना बनाई
अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने दलित औऱ गरीबों के लिए कई योजना बनाई गई लेकिन उसका लाभ सीमित रहा है. हमने सरकारी लाभ, योजना को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए मिश्न मोड पर काम किया है. पिछले आठ सालों में गरीबी के लिए योजनाओं का व्यापक प्रसार किया गया. पीएम ने आगे कहा, 'हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हमारे दिव्यांग साथियों की दूसरों पर निर्भरता कम से कम हो.' उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने कर्नाटका में 5 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे के लिए करीब 70 हज़ार करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. आज ही बैंगलुरू में 7 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है रूस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)