PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (12 जनवरी) को कर्नाटक के हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने इससे पहले हुबली में रोड शो किया जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज अमृत काल में हमें अपने कर्तव्यों पर बल देते हुए और समझते हुए देश को आगे बढ़ाना है. इसके लिए युवाओं में स्वामी विवेकानंद से बड़ी प्रेरणा है. मैं इस अवसर पर उन्हें नमन करता हूं. 


पीएम ने कहा कि साल 2023 में राष्ट्रीय युवा दिवस का ये दिन बहुत विशेष है. एक ओर ये ऊर्जा महोत्सव और दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव. "उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रूको" विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है. भारत की महिलाएं आज फाइटर जेट उड़ा रही हैं, सेना में शामिल हो रही हैं. साइंस टेक्नोलॉजी, स्पेस ऐसे हर क्षेत्र में हमारी बेटियां बुलंदियां छू रही हैं. ये उद्घोष है कि भारत पूरी शक्ति से अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.


पीएम मोदी का संबोधन 


पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वच्छ भारत और डिजिटल पेमेंट, जनधन और कोविड का लोगों ने मजाक बनाया, वैक्सीन को लेकर भी उपहास उड़ाया गया कि यह काम करेगा भी की नहीं, लेकिन आज भारत डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर है.


उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं का मंत्र स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर अपने प्रयासों और जिम्मेदारियों के माध्यम से अमृत काल के दौरान भारत को आगे ले जाना है. अगले 25 साल राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं. युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं. युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंजिल तय करती हैं. युवा शक्ति का जज्बा भारत की ताकत तय करता है. 


प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कर्नाटक से गहरा संबंध था और उन्होंने कई अवसरों पर इस क्षेत्र की यात्रा की थी. मैसूर के महाराज ने भी स्वामी जी की विदेश यात्रा में उनका साथ दिया था. कर्नाटक की इस पवित्र धरती ने कितनी महान हस्तियां दी हैं. रानी चेन्नम्मा, सांगोली रायन्ना उन पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. लांस नायक हनुमंथप्पा कोप्पड ने -55 डिग्री में अपनी ताकत साबित की और मौत को मात देकर जिंदा निकल आए. यह क्षमता केवल साहस तक ही सीमित नहीं है, यह वही भूमि है जिसने हमें विश्वेश्वरैया जैसे महान इंजीनियरों में से एक दिए.


युवाओं की तारीफ की


उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हमारे युवाओं की प्रतिभा और क्षमता के एक से एक अविश्वसनीय उदाहरण मिलते हैं आज भी मैथ्स से लेकर साइंस तक, जब दुनिया के मंचों पर प्रतियोगिताएं होती हैं तो भारतीय युवाओं की काबिलियत विश्व को विस्मित कर देती है. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हमारा लक्ष्य इसे दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में ले जाना है. देश की यह आर्थिक वृद्धि हमारे युवाओं के लिए अपार अवसर लाएगी. 


पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह युवाओं का जज़्बा उफान पर है. युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना. उन्होंने कहा कि आज हम कृषि में अग्रणी वैश्विक शक्ति हैं. कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से एक नई क्रांति आने वाली है. इससे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे, नई ऊंचाइयों को छूने का नया मार्ग प्रशस्त होगा.


हुबली में हो रहा राष्ट्रीय युवा महोत्सव


इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उद्घाटन कार्यक्रम यहां के रेलवे खेल मैदान में हुआ, जिसमें कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. 


पीएम ने रोड शो भी किया


राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से ठीक पहले पीएम मोदी ने यहां एक रोड शो भी किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी चलती कार के 'रनिंग बोर्ड' पर खड़े होकर मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया ओर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को ‘‘मोदी, मोदी’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाते देखा गया.


ये भी पढ़ें- 


'भारत में हो सकते हैं तालिबान-अफगानिस्तान जैसे हालात...' तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिया बयान