Karnataka Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 फरवरी) को कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी में शिवमोग्गा एयरपोर्ट (Shivamogga Airport) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी का ये कर्नाटक दौरा इस साल का पांचवा दौरा होगा. पीएम इस दौरान कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम मोदी कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एयरपोर्ट का भ्रमण के साथ निरीक्षण भी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम इस दौरान करेंगे. वहीं, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का निर्माण 450 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है जिसका टर्मिनल भवन एक कमल के आकार का है. इसमें 300 यात्री प्रति घंटे बैठ सकेंगे.
शिकारीपुरा-रानीबेन्नुर नई रेलवे लाइन...
पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान शिकारीपुरा-रानीबेन्नुर नई रेलवे लाइन और कोटोगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे. जानकारी के मुताबिक, शिकारीपुरा-रानीबेन्नुर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. वहीं, कोटोगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ की लात से विकसित किया जाएगा.
विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज 215 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें शिकारीपुरा शहर के लिए ब्यंदूर-रानेबेन्नूर को जोड़ने वाली नई बाईपास सड़क का निर्माण, NH-169A को चौड़ा करना और तीर्थहल्ली तालुक में एक नए पुल का निर्माण शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी बेलगावी में 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत करीब 16 हजार करोड़ रुपये की 13वीं किस्त जारी करेंगे.
यह भी पढ़ें.