PM Modi Kashmir Visit Updates: कश्मीर का विकास, आर्टिकल 370...जानिए घाटी के लोगों से अपने संबोधन में क्या-क्या बोले PM मोदी
PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हजारों करोड़ रुपये के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की शुरुआत की है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
LIVE
Background
PM Modi Kashmir Visit Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे के तहत श्रीनगर पहुंचे. उन्होंने बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ रुपये के 53 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. उनके आगमन से पहले श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को राष्ट्रीय तिरंगे के रंगों में रंगा गया, साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेडियम में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार प्रदेश की यात्रा पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की श्रीनगर की यात्रा के दौरान वह जिन मार्ग से गुजरी वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया, जबकि वीवीआईपी दौरे के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए गए. निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बल पैदल गश्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए झेलम नदी और डल झील जैसे जल निकायों का उपयोग रोकने के मकसद से समुद्री कमांडो तैनात किए गए. प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उनके रास्ते में पड़ने वाले कई विद्यालय बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए बंद कर दिए गए.
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दी गईं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को 5 अगस्त, 2019 को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तौर पर बांट दिया गया.
PM Modi Kashmir Trip Updates: कश्मीर में टूटे पर्यटन के रिकॉर्ड- पीएम मोदी
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं.
PM Modi Kashmir Trip: आर्टिकल 370 हटने के बाद बंदिशों से मिली आजादी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, क्योंकि कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है. बंदिशों से ये आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है.
PM Modi Kashmir Trip News: स्वदेश दर्शन योजना की परियोजनाएं देश को समर्पित की गईं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं. इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है. इसके तहत भी जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.
PM Modi Kashmir Trip Updates: जम्मू-कश्मीर में कृषि उत्पादों की ताकत भी है- पीएम मोदी
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है. जम्मू-कश्मीर का केसर, चेरी, सेब, मेवे अब ब्रांड बन चुके हैं.
PM Modi Kashmir Trip: जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है. और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है.