PM Modi Kashmir Visit: आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Kashmir Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर निकले हैं.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुरुवार (07 मार्च) को कश्मीर का पहला दौरा करेंगे. इस दौरान वो 6400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
उनका ये कार्यक्रम कश्मीर के बख्शी स्टेडियम होगा. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व उम्मीद कर रहा है कि इस यात्रा से मुस्लिम बहुल कश्मीर में पार्टी की संभावनाएं मजबूत होंगी, जहां पार्टी पहली बार दक्षिणी कश्मीर में लोकसभा सीट पर नजर रखकर पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
'पीएम मोदी रैली में शामिल होंगे 2 लाख लोग'
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “हमारे लिए नरेंद्र मोदी की उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगी. विकासात्मक परियोजनाओं के अलावा, इस बात की पूरी संभावना है कि वह कश्मीर के लोगों को कुछ अच्छी खबरें देंगे.”
इसके अलावा स्थानीय पार्टी इकाई के अध्यक्ष रवेंद्र रैना ने कहा कि रैली में दो लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, "हमने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को तैनात किया है.”
शेहला रशीद ने क्या कहा?
पूर्व राजनीतिक कार्यकर्ता शेहला रशीद ने एक्स पर लिखा, “इंशा अल्लाह, कल पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक, हजरतबल की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे. जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं, उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा और हम कितना आगे आ चुके हैं, यह भी पता होगा.''
हालांकि, विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि उन्हें पीएम की यात्रा से कुछ भी महत्वपूर्ण होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में संदेशखाली बना एपिसेंटर, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हिला दिया ममता बनर्जी गढ़!