Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में सी -295 परिवहन विमान निर्माण प्लांट की आधारशिला रखी. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज देश में पहली बार निजी क्षेत्र द्वारा किसी विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी गई है. यह निश्चित रूप से रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है. यह सिर्फ एक आधारशिला नहीं है बल्कि रक्षा क्षेत्र की 'आत्मानिर्भर भारत' यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा.


उन्होंने कहा कि इस प्लांट पर निर्मित सी-295 विमान बेहतर क्षमताओं और वैश्विक मानकों के साथ अत्याधुनिक विमान होंगे. यह भारतीय वायुसेना की रसद क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा. पहले भारत किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बोलता था‌ तो कोई इतनी गंभीरता से नहीं लेता था. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण पूरी दुनिया आज भारत की बातें कान खोलकर सुनती है.


माता अनुसूया की धरती पर अब बनेंगे एयरक्राफ्ट: राजनाथ सिंह


जिस ग्राउंड में ये कार्यक्रम हो रहा है मान्यता है कि माता अनुसूया की धरती है जिन्होंने ब्रह्मा- विष्णु- महेश को बालक बनाकर अपने आंगन में खेलाया था. ऐसे ही आज वडोदरा की धरती पर एयरक्राफ्ट बनेंगे.


रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा. रक्षा सचिव अरमान गिरिधर के अनुसार, 40 विमान बनाने के अलावा, वडोदरा में यह सुविधा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण करेगी.


एयरबस के सीसीओ ने कहा- मेक इन इंडिया का जीता जागता उदाहरण


एयरबस के CCO क्रिश्चियन शेरर (Christian Scherer) ने कहा, C-295 विमान पीएम मोदी की दूरदर्शी मेक इन इंडिया नीति का एक प्रत्यक्ष उत्पाद है, एक ऐसी नीति जिसने मेरी कंपनी, एयरबस को भारत में हमारे व्यापार करने के तरीके की फिर से कल्पना करने के लिए प्रोत्साहित किया है... औसत पर, अगले 10 वर्षों के लिए हर हफ्ते हम एक से अधिक विमाना भारत को देंगे.


क्रिश्चियन शायर ने कहा, हम विनम्रता और जिम्मेदारी की एक महान भावना के साथ, एयरबस में भारत सरकार के विश्वास को स्वीकार करते हैं ... एक साथ, हम एक ऐसा विमान वितरित करेंगे जो IAF को मजबूत करेगा और प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को पूरा करेगा.


यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ की बधाई, इन बातों का भी किया जिक्र