अब हिंदी में भी उपलब्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी, PM मोदी ने की CJI की तारीफ, जानें क्या कहा
देश के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता व जल्द न्याय उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटे चीफ जस्टिस ने ऐलान किया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति अब जल्द ही हिंदी सहित देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी.
PM Modi lauded CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी समेत देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराने के संबंध में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की पैरवी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है, जिससे खासतौर पर युवाओं समेत कई लोगों को मदद मिलेगी.
CJI बोले- जल्द ही दूसरी भाषाओं में भी कोर्ट के फैसले मिलेंगे
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी समेत देश की अन्य भाषाओं में मिलने लगेंगी. चंद्रचूड़ शनिवार (22 जनवरी) को मुंबई में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (BCMG) के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहीं पर उन्होंने कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने के संकेत दिए थे. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इससे पहले उन्होंने कहा था- कोर्ट पेपरलेस हो, यह भी मेरा मिशन है.
CJI के बयान की सराहना करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतीत में न्यायिक फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर आम आदमी के लिए अधिक सुलभ बनाने की भी वकालत की है. मुंबई में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीजेआई के भाषण की क्लिप को भी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर साझा किया.
कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है
मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि कानून में रुचि रखने वाले टीचर्स और स्टूडेंट्स लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए कोई भी केस देख सकते हैं, उसे समझ सकते हैं और उस पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आप लाइव किसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं, तो पता चलता है कि समाज में कितना अन्याय हो रहा है.
देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं डी वाई चंद्रचूड़
बता दें कि डी वाई चंद्रचूड़ देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश हैं. देश के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता व जल्द न्याय उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटे मुख्य न्यायाधीश ने आज ऐलान किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति अब जल्द ही हिंदी सहित देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस ऐलान की अब हर ओर चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल पर दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बंद, यहां जानिए पूरा अपडेट