Viksit Bharat Sankalp Yatra: वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक छात्रा से बातचीत की. उस बच्ची ने पीएम को हरे पौधे और प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया प्रदर्शित करने वाली अपनी प्रदर्शनी दिखाई. इस दौरान बच्ची ने प्रकाश संश्लेषण की पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए पीएम को एक कविता भी सुनाई. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बच्ची की कविता का वीडियो पोस्ट किया है.
बच्ची ने पीएम को सुनाई कविता
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वाराणसी में मेरी दोस्त विज्ञान अच्छी तरह जानती हैं और वह एक महान कवि भी है. पीएम मोदी ने उस बच्ची से पूछा कि घर में कोई तो ऐसी सब्जी होगी जो तुम्हें पसंद नहीं होगी. इसके जवाब में उस बच्ची ने कहा कि करेला नहीं पसंद है. इसके बाद उस बच्ची ने पीएम से उनकी प्रशंसा में एक कविता पढ़ने की अपील की.
अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी के लाभार्थियों से बातचीत की. प्रदर्शनी देखने के बाद पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी ने लोगों से भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की."
भारत 2047 तक विकसित बनेगा- पीएम
उन्होंने कहा, "अगर 140 करोड़ देशवासी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लें तो भारत 2047 तक निश्चित रूप से विकसति बनेगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी परीक्षा है. इसके माध्यम से, मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मैंने जो वादा किया था वह पूरा हुआ या नहीं, लोगों को घर मिला या नहीं, घर से वंचित लोगों को घर मिला या नहीं"
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि ये रेलवे मेरा है, अस्पताल मेरा है, ये देश मेरा है. ये भाव जब जगता है, तब देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी जग जाती है."
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई. अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी ने क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक के 37 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: हिंदी में भाषण दे रहे थे पीएम मोदी, लगातार तमिल में हो रहा था ट्रांसलेशन, काशी तमिल संगमम में पहली बार AI का इस्तेमाल