PM Modi In Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (08 जनवरी, 2025) को आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे, अर्थव्यवस्था और संपर्क को बढ़ावा देना है. 


विशाखापत्तनम में शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "60 साल के अंतराल के बाद देश में तीसरी बार कोई सरकार चुनी गई है और सरकार बनने के बाद ये मेरा पहला आधिकारिक कार्यक्रम है और आपने जो शानदार स्वागत किया, जिस तरह से लोग आज रास्ते में मुझे आशीर्वाद दे रहे थे और एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने भाषण में सारे छक्के मार दिए हैं. मैं उनके हर शब्द की भावना का, उनकी भावना का आदर करता हूं और मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को, देशवासियों को भरोसा देता हूं कि आज चंद्रबाबू जो भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं, हम सब मिलकर उन लक्ष्यों को जरूर प्राप्त करेंगे."


पीएम मोदी का रोड शो


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ एक छोटा रोड शो किया. इस दौरान भारी तादात में लोग इकट्ठे हुए और नेताओं पर फूल बरसाए. वहीं पीएम मोदी ने भी उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया.


पूरे रास्ते को टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के पार्टी झंडों से सजाया गया था. संपत विनायक मंदिर से शुरू होकर रोड शो आंध्र विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड तक पहुंचा. यहीं पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.


किन परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन?


इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इसमें अनकापल्ली जिले के पुदीमदका में एनटीपीसी का एकीकृत हरित हाइड्रोजन हब, नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क और रेलवे का दोहरीकरण जैसे काम शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: ‘हम सौभाग्यशाली हैं...’, नमो भारत में पीएम मोदी के साथ यात्रा करने पर क्या बोले श्रमिक?