नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की. पीएम मोदी ने गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन भी किया.
इस मौके पर प्रधानमंच्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज किसान सूर्योदय योजना, गिरनार रोपवे और देश के बड़े और आधुनिक कार्डियो हॉस्पिटल गुजरात को मिल रहे हैं. ये तीनों एक प्रकार से गुजरात की शक्ति, भक्ति, स्वास्थ्य के प्रतीक हैं. इन सभी के लिए गुजरात के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''बिजली के क्षेत्र में बरसों से गुजरात में जो काम हो रहे थे, वो इस योजना का बहुत बड़ा आधार बने हैं. एक समय था जब गुजरात में बिजली की बहुत किल्लत रहती थी, 24 घंटे बिजली देना बहुत बड़ी चुनौती रहती थी. गुजरात देश का पहला राज्य था जिसने सौर ऊर्जा के लिए एक दशक पहले ही व्यापक नीति बनाई थी. जब साल 2010 पाटन में सोलार पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ था तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन भारत दुनिया को 'वन वन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' का रास्ता दिखाएगा.''
उन्होंने कहा,''गुजरात ने तो बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है. बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था. गुजरात के करीब 80% घरों में आज नल से जल पहुंच चुका है. बहुत जल्द गुजरात देश के उन राज्यों में होगा जिसके हर घर में पाइप से जल पहुंचेगा.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज गुजरात को जो तीसरा उपहार मिला है उसमें आस्था और पर्यटन दोनों ही आपस में जुड़े हुए हैं. गिरनार पर्वत पर मां अम्बे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है.''
यह भी पढ़ें-
अमेरिका में पहली बार एक दिन में आए 81 हजार कोरोना संक्रमित, 87 लाख संक्रमितों में से 57 लाख ठीक भी हुए
दुनिया में पहली बार 5 लाख के करीब बढ़े कोरोना केस, फ्रांस में संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख पार