PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी जापान दौरे के लिए हुए रवाना, शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
PM Modi: पीएम मोदी कल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी कल यानी 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम की यात्रा को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टोक्यो के लिए रवाना हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत ने पूर्व पीएम आबे के सम्मान में 9 जुलाई 2022 को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. ये यात्रा उनकी स्मृति को सम्मानित करने का अवसर होगी. पीएम मोदी ने जापान के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये आज रात तोक्यो जा रहा हूं.’’ उन्होंने आबे को एक प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता का बड़ा हिमायती बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमति आबे से मुलाकात कर सभी भारतीयों की ओर से शोक-संवेदना प्रकट करेंगे.
PM @narendramodi emplanes for Tokyo to attend the State Funeral of former Japanese PM Shinzo Abe.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 26, 2022
India had announced one-day national mourning on 09 July 2022 as a mark of respect to former PM Abe. The visit will be an opportunity to honour his memory. pic.twitter.com/rR9t92YyIr
जापान के पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
उन्होंने कहा कि, ‘‘हम आबे की दृष्टि के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये काम करना जारी रखेंगे.’’ इससे पहले, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने यह जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि करीब 12 से 16 घंटे की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
शिंजो आबे की गोली मारकर की थी हत्या
जापान के सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे की आठ जुलाई को देश के पश्चिमी इलाके में चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. क्वात्रा ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने इस वर्ष मार्च में भारत की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री मोदी मई में क्वाड की बैठक में हिस्सा लेने वहां गए थे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत-जापान राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है और ऐसे में दोनों नेताओं को अपने विशेष सामरिक गठजोड़ को और प्रगाढ़ बनाने को लेकर बातचीत करने का अवसर मिलेगा.
विदेश सचिव ने कहा कि भारत और जापान के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच कारोबार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, औद्योगिक विकास, मानव संसाधन के क्षेत्र में करीबी सहयोग है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जापानी प्रधानमंत्री के बीच संक्षिप्त द्विपक्षीय बैठक होगी जिसमें दोनों पक्षों से संबंधित लोग मौजूद होंगे.
अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे 100 देशों के प्रतिनिधि
क्वात्रा ने बताया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर बातचीत होगी, क्वात्रा ने कहा कि इस बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, और इनकी प्रगति के बारे में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे और इसे किसी एक विषय तक सीमित करना ठीक नहीं होगा.
भारत में रखा गया था एक दिन का राष्ट्रीय शोक
आबे के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के करीबी संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि आबे के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मोदी ने उन्हें ‘प्रिय मित्र’ बताया था और कहा था कि जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री ने दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

