नई दिल्ली: लोकसभा में आज प्रश्नकाल के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होगी. चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चर्चा का जवाब दे सकते हैं. अगर आज चर्चा पूरी नही हुई, उस स्थिती में प्रधानमंत्री का जवाब 7 फरवरी यानी बुधवार दोपहर हो सकता है.
इस दौरान प्रधानमंत्री सरकार के बजट सहत तमाम नीतियों का बखान कर सकते हैं. साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण में आए ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ पर खासा जोर रहने की भी उम्मीद है. इसके अलावा लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्रालय से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
सदन में हंगामा कर सकती है सरकार की सहयोगी टीडीपी
सरकार की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी यानी टीडीपी ने संकेत दिए है कि बजट में आंध्रप्रदेश के साथ हुई तथागथित ना इंसाफी के खिलाफ सरकार का ध्यान खिंचने के लिए लोकसभा में हंगामा करेंगी और सदन की कार्यवाही बाधित करेंगी.
राज्यसभा में हो सकता है इन मुद्दों पर हंगामा
इससे पहले शुन्य काल में चार सैनिको के शहादत के मसले को कांग्रेस सदन में उठाएगी. नोएडा में एनकाउंटर का मामला और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हंगामा कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सीलिंग के मसले पर चर्चा कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
9-12 फरवरी को तीन देशों की यात्रा पर होंगे पीएम मोदी, UAE में मंदिर की रखेंगे आधारशिला
2019 के मद्देनजर सीएम योगी ने शुरू किया 'होमवर्क', रायबरेली और अमेठी पर है खास नजर
राज्यसभा में अमित शाह का पहला भाषण, कहा- पकौड़ा बनाना बेरोजगारी से अच्छा
जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहे जाने पर भड़के शाह, कहा- इस टैक्स को डकैती कहना कहां तक सही है?
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा आज, पीएम मोदी आज दे सकते हैं जवाब
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Feb 2018 08:11 AM (IST)
प्रधानमंत्री सरकार के बजट सहत तमाम नीतियों का बखान कर सकते हैं. साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण में आए ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ पर खासा जोर रहने की भी उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -