नई दिल्ली: वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद कल रात मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.
वेंकैया नायडू मोदी कैबिनेट में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. नायडू के पास तीन मंत्रालय थे. सूचना प्रसारण मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय. तीनों मंत्रालयों को अतिरिक्त प्रभार देने की संभावना कम ही लग रही है.
बता दें कि अरुण जेटली पहले से वित्त मंत्रालय के साथ रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. इसी साल मनोहर पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने से रक्षा मंत्री का पद खाली हुआ था. वहीं पर्यावरण मंत्री अनिल दवे का निधन होने से हर्षवर्धन को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. हर्षवर्धन पहले से विज्ञान मंत्रालय संभाल रहे हैं.
माना जा रहा है कि मोदी सरकार का नया विस्तार मानसून सत्र के बाद हो सकता है. इससे पहले साल 2014 में पहला केंद्रीय कैबिनेट विस्तार हुआ था. जिसमें 21 चेहरों को शामिल किया गया था. पिछले साल जुलाई में भी कैबिनेट में फेरबदल कर स्मृति ईरानी की जगह प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन मंत्रालय दिया गया था और स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय भेज गया.
अब एक बार फिर पीएम मोदी को जिम्मेदारी देने के लिए नए चेहरे तलाशने होंगे. गुजरात और हिमाचल पदेश में अगले चार पांच महीने में चुनाव है और दो सालों के अंदर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक समेत कई अहम राज्यों मे चुनाव होना है. पीएम मोदी शायद अगले फेरबदल के साथ ही सभी समीकरणों को साधते हुए दिखें.
यह भी पढ़ें-
उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार वेंकैया नायडू के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं!
उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार नायडू और UPA उम्मीदवार गोपाल कृष्ण आज करेंगे नामांकन
उपराष्ट्रपति पद के लिए नायडू क्यों बने पीएम मोदी की पहली पसंद?
उपराष्ट्रपति चुनाव: UPA उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के बारे में यहां जानें