PM Modi Interview Highlights: 'मुसलमानों को समझना होगा कि... ' पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात
PM Modi Exclusive Interview Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
चक्रवात रेमल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को मानवीय संकट मानते हुए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैंने चुनावी आपाधापी के बीच चक्रवात रेमल को लेकर रिव्यू मीटिंग की. हमने पहले से ही टीमें भेज दी थीं. हम राज्य सरकार के साथ पूरी तरह से मिलकर इस आपदा से निपटने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
राम मंदिर के कार्यक्रम से विपक्ष की दूरी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने राजनीति के शॉर्टकट ढूंढे हैं, इसलिए वो वोट बैंक की राजनीति में फंस गए. इसकी वजह से वो घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी हो गए और गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आए. वरना क्या कारण है कि 19वीं शताब्दी के कानून 21वीं शताब्दी में बदले गए. उन्होंने कहा कि दुनिया में महात्मा गांधी एक महान आत्मा थे. क्या हमारी ये 75 सालों में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जाने. पहली बार गांधी पर फिल्म बनी, तब दुनिया में क्यूरोसिटी बनी. उन्होंने कहा कि इतिहास से हमें जुड़े रहना चाहिए. जब अदालत ने फैसला दिया तो पूरे देश में शांति रही. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा खूब गौरव के साथ हुई. खुद बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी वहां थे.
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि बंगाल आर्थिक रूप से सार्वजनिक सुधार तक इस देश का नेतृत्व करता था. पिछले 200 सालों का इतिहास निकाल कर देख लीजिए. हर जगह पर बंगाल नजर आएगा. बंगाल में सामर्थ्य और संसाधनों की कोई कमी नहीं है. बंगाल में सही नेतृत्व का अभाव है. मैं केवल राजनीतिक नेतृत्व की बात नहीं कर रहा हूं. फुटबॉल हर बंगाली के डीएनए में है, लेकिन देश इसमें मेडल लेकर नहीं आता है. अगर इस पर ठीक से किसी ने ध्यान दिया होता तो बंगाल का फुटबॉल दुनिया में नंबर वन होता. उन्होंने कहा कि केवल वाइब्रेंट गुजरात जैसा कार्यक्रम करने से कुछ खास नहीं होगा. बहुत मेहनत करने पर एक निवेशक तैयार होता था. बंगाल के लिए भी ऐसा ही करना पड़ेगा. मैंने गुजरात में 6-6 महीने मेहनत की है.
इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ध्येय वही है, लेकिन उसकी डेडलाइन तय नहीं हो सकती है. मैं गुजरात में एक गरीब प्रयाण मेला करता था. इसमें सरकार की जितनी योजनाएं होती है, उसमें अधिकारियों का काम होता था, लाभार्थियों को लाकर उन्हें स्कीम का लाभ देना. इस तरह की योजनाओं से ही लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं जिंदगी बदलने वाली हों. आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. लोगों के सामर्थ्य को जगाना चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 80-90 के दशक में मैं कश्मीर में रहा हूं. जब मैं प्रधानमंत्री बना तो वहां बाढ़ आई. मैं वहां चला गया. लोग मुसीबत में थे और वहां की सरकार को पता ही नहीं था. मैंने वहां एक हजार करोड़ देने का फैसला किया. इसके बाद मैंने वहां दिवाली मनाने का फैसला किया. वहां जब मैं पहुंचा तो लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला. वो मुझसे अकेले मिलना चाहते थे. उन्होंने कहा कि आप जम्मू-कश्मीर के लिए जो भी कीजिए, सीधे कीजिएगा. इसमें सरकार को शामिल मत कीजिएगा. वहां के लोगों को राज्य सरकार पर भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग मेरे फैसले से खुश हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने भी साधु-संतों को लेकर एक रैली निकाली थी. चुनाव हमारे लिए मंथन का समय होना चाहिए. कोई मुझे मौत का सौदागर कहता था तो मैं सोचता था कि चलो कम से कम उसका गुस्सा तो निकला. उन्होंने कहा कि मैं घर छोड़ने के बाद कई दिनों तक रामकृष्ण मिशन में रहा था. वहां के गुरू से मेरा बहुत स्नेह था. रामकृष्ण मिशन मेरी नई दुनिया का एंट्री प्वाइंट था.
पीएम मोदी ने कहा कि कोई चुनाव था और महाराष्ट्र में राहुल गांधी के हवाई जहाज में कुछ गड़बड़ हुआ तो मैंने उन्हें तुरंत फोन किया. एक बार सोनिया गांधी काशी में मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही थीं तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई तो मैंने तुरंत उन्हें स्पेशल प्लेन से दिल्ली लाने की बात कही.
पीएम मोदी ने कहा कि प्रणव मुखर्जी कांग्रेस के थे. 2019 के चुनाव के दौरान उन्होंने तीन-चार बार फोन किया. वो मुझे कहते थे कि इतनी मेहनत करोगे तो तबीयत को कौन देखता है. वो तो कांग्रेस से थे. मैं तो बीजेपी का था, फिर भी वो मुझे फोन करते थे. हमने नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिया. हमने प्रणव दा को भारत रत्न दिया, ये सब वोट पाने के लिए काम नहीं किया. हमने गुलाम नबी आजाद साहब को पद्म विभूषण दिया. मेरे सबसे अच्छे संबंध हैं. सिवाय शाही परिवार के. हालांकि, मैं उनकी तकलीफ के समय में मैं प्रो-एक्टिव रहा हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का अनिवार्य अंग है कि अगर सब लोग मुझे पसंद करें तो वो लोकतंत्र नहीं हो सकता है. ये कोई तरीका नहीं हो सकता है. फिर तो वो मजबूरी है उनकी कि मुझे पसंद करना होगा. मुझे वो नहीं चाहिए. जिस दिन वो कन्विंस हो जाएं, जिस दिन उनको लगे कि हमारा भविष्य इसमें है. मुसलमानों को समझना होगा कि देश के भविष्य के साथ उनका भविष्य जुड़ा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार (गांधी परिवार) की एक करीबी फैमिली, जो हाईली क्वालीफाईड है, वहां से वोट जिहाद की बात निकलती है तो ये चिंता का विषय है. कोई कम पढ़ा-लिखा शख्स ये बात करे तो समझ में आता है, लेकिन ऐसे परिवार जब वोट जिहाद की बात कहें तो ये चिंता बढ़ाने वाला है. मेरे काम में सामाजिक न्याय की गारंटी है. सबका साथ-सबका विकास केवल नारा नहीं है, ये सब पर लागू होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर हर बार लड़ाई हुई है. समाज में बिखराव हुआ है. मैं अकेला व्यक्ति हूं, जिसने आरक्षण का फैसला भी किया और समाज को जोड़ा भी. मैंने एससी-एसटी और ओबीसी में नहीं आने वाले गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का फैसला किया. उसमें मुसलमान भी है, उसमें ईसाई, जैन, बौद्ध भी है. मैंने धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं किया. उनकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से ये आरक्षण आया. इसे सबने स्वीकार किया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें संविधान की भावना का सम्मान करना चाहिए. संविधान में जो लिखा गया है, उसका सम्मान करना चाहिए. चाहे बाबा साहब आंबेडकर हों, राजेंद्र प्रसाद हों, चाहे पंडित नेहरू हों, इन सब लोगों ने कहा कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है. आज ये धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाहते हैं. मैं कहता हूं कि ये संविधान का अपमान है. ये संविधान को खत्म करने के उनके तौर-तरीके हैं. मैं मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं. हमारा संविधान कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम बचपन से यही सुनते आए हैं. मैं कप-प्लेट धोता था, जिस दुकान में काम करता था, वो भी कभी डांट देता था. कभी किसी को ठंडी चाय दे दो तो वो भी थप्पड़ मार देता था. उस समय तो एक रुपये भी कीमत नहीं थी चाय की. तो इस तरह की चीजें के लिए मुझे कोई शिकायत नहीं है.
पीएम मोदी ने विपक्ष की ओर से तानाशाह कहे जाने के सवाल पर कहा कि ये जो तानाशाह बिरादरी होगी, उन्हें लगता होगा कि तानाशाह का इतना डिवैल्यूएशन हो गया है. इस शख्स को तानाशाह की गालियां सुनता हैं और फिर भी कुछ बोलता नहीं है. मैं हमेशा कहता हूं कि ये नामदार हैं और मैं कामदार हूं. हमारे नसीब में ये गाली-गलौज अपमान लिखा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस दिन उन चीजों से दूर रहने के लिए एक्स्ट्रा कॉन्सियस रहता हूं. उस दिन मेरे कमरे में किसी की एंट्री नहीं होती है. पीएम मोदी ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि 2002 में गुजरात के चुनाव थे. एक बजे मेरे घर के बाहर ढोल बजने लगे. मेरे पास एक चिट्ठी आई कि पार्टी के कार्यकर्ता आपसे मिलना चाहते हैं. तब मैंने जाना कि क्या नतीजे आए हैं. मैं नीचे आया तो मैंने एक अच्छी माला और मिठाई मंगवाई. इसके बाद मैंने केशुभाई पटेल के घर जाकर उनको माला पहनाई और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया. तब जाकर नतीजों को सेलिब्रेट किया. उन्होंने कहा कि मैं विरक्त भाव में रहता हूं. मैं न रुझानों पर ध्यान देता हूं, न नतीजों पर ध्यान देता हूं. मैं एक मिशन के तहत काम करता हूं.
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी सोच है कि गरीबों का पैसा वापस जाना चाहिए. एक पैसा जिसने दिया है और जिसको दिया है, उसका मनी ट्रेल होना चाहिए. अब ये संभव हो गया है. जैसे बिहार में नौकरी के बदले जमीन का कांड हुआ. जमीन किसकी है, ये पता है और नौकरी किस परिवार के शख्स को मिली, ये पता है. मैंने अफसरों से कहां कि तरीका खोजो कि क्या हम उनकी जमीन उनको वापस कर सकते हैं क्या?
भ्रश्टाचार के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि कैमरे के सामने नोटों के पहाड़ दिख रहे हैं. इसको कैसे मना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक ईडी ने केवल 34 लाख रुपये जब्त किए थे. 2014 से 2024 से 2200 करोड़ रुपये ईडी ने जब्त किए.
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात का एक किस्सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के एक सुदूर हिस्से के प्रतिनिधिमंडल मिलने आया. उन्होंने सड़क बनवाने की मांग की. मैंने उनसे कहा कि मैं तो आपके यहां स्कूटर से आया हूं, आपके यहां तो रोड है. इस पर वो बोले कि हमें प्राइवेट रोड चाहिए. मैंने उनसे कहा कि क्या बात करते हैं, प्राइवेट रोड कहां बनती हैं. पहले गांव के लोग नेताओं-विधायकों को ज्ञापन पत्र देते थे कि जब अकाल होगा, राहत के काम चलेंगे तो हमारे यहां मिट्टी डलवा दीजिएगा. आज लोग सिंगल रोड है तो डबल और डबल है तो ट्रिपल रोड मांगते हैं.
पीएम मोदी ने दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रोडमैप के सवाल पर कहा, 'देश की इकोनॉमी जब 11 पर थी, उससे हम 5 प आए. 11 से 5 एक बहुत बड़ा जंप होता है. उसके कारण देश में क्या हुआ, ये देखना होगा. पहले कितने किमी रोड बनता था? पहले गरीबों को कितने घर बनते थे? पहले कितने गरीबों को कितना अनाज मिलता था? पहले गरीबों को हेल्थ के लिए क्या सुविधा मिलती थी? आज कितना मिलता है. किसी भी पैरामीटर से देखिए. परिवार में एक आदमी कमाता है तो उस आय को कैसे उपयोग करना है, इस पर फैमिली अपना बजट बनाता है. जब दो लोग कमाने लगते हैं तो उसी तारीख से उनके बजट का रूप बदल जाता है. जब इकोनॉमी का कद बढ़ता है तो आपके पास निपुणता होती है. आप उसको अच्छी तरह से बांट सकते हैं. इकोनॉमी 11 से 5 जाती है तो कद बढ़ता है. 5 से 3 जाती है तो एकदम से आपकी ताकत बढ़ जाती है. इससे दुनिया का आपकी तरफ देखने का नजरिया बदल जाता है. वो लिबरल तरीके से फाइनेंस करते हैं तो इससे बोझ कम होता जाता है. मुजे विश्वास है कि आने वाले 10 सालों में जो हमने फैसले लिए हैं, जो जमीनी काम किए हैं. उसका असर देखने को मिलेगा.'
पीएम मोदी से ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात को लेकर सवाल किया गया. इस पर पीएम मोदी बोले कि पहले तो मैं एबीपी न्यूज़ को बधाई देता हूं कि आपने ये सवाल उठाया. ब्रह्मोस का साथ का जो हुआ, अगर ये न होता तो दुनिया में देश की लाखों-करोड़ों की ब्रह्मोस मिसाइल बिक जाती. और, हम नए वर्जन बनाने की क्षमता में आ जाते.
पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में बताया कि तीसरी बार सत्ता में आए तो मोदी सरकार का रोडमैप क्या होगा और काम कैसे होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस बार देख रहा हूं, मेरा पूरा सिस्टम काम कर रहा है. कोई छुट्टियों पर नहीं गया. मैंने सबको बहुत बड़ा टास्क दिया है. वो वैसे ही काम कर रहे हैं, जैसे मैंने आज सरकार बनाई हो. इसका मतलब हुआ कि मेरी टीम बहुत ही उत्साह और उमंग से भरी हुई है तो मैं बहुत तेजी से काम कर पाऊंगा.
इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मुस्लिम आरक्षण पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें संविधान की भावना का सम्मान करना चाहिए. संविधान में जो लिखा गया है, उसका सम्मान करना चाहिए. चाहे बाबा साहब आंबेडकर हों, राजेंद्र प्रसाद हों, चाहे पंडित नेहरू हों, इन सब लोगों ने कहा कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है. आज ये धर्म के आधार पर आरक्षण करना चाहते हैं. मैं कहता हूं कि ये संविधान का अपमान है. ये संविधान को खत्म करने के उनके तौर-तरीके हैं.
पीएम मोदी से भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई पर सवाल पूछा गया. इस पर पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि पिछले 30 सालों में कुछ भी हो, पहले छोटी मछलियों पर कार्रवाई होती थी. मगरमच्छ छूट जाते थे. अब मैं हैरान हूं कि देश में पूछा जा रहा है कि आप मगरमच्छ को हाथ क्यों लगाते हो. अगर ईडी और सीबीआई ये काम करता है तो उनका सार्वजनिक सम्मान होना चाहिए.
एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू में पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल में कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए फैसले पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर सवाल किया गया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी अदालत का अपमान है. आप अदालत जाइए और अपनी लड़ाई लड़िए. इस प्रकार से कोर्ट को कहना कि बीजेपी के हिसाब से फैसला है. अदालत को इस प्रकार से अपमानित करने पर सुप्रीम कोर्ट को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. जो भी आवश्यक हो, वो कार्यवाही करे. कोई व्यक्ति अदालत को इस प्रकार से क्यों अपमानित करे, ये तो अनुचित है.
एबीपी न्यूज़ की ओर से भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी बोले कि बड़े-बड़े लोग अंदर हैं. कौन होगा, कौन नहीं होगा, मुझे नहीं पता है. कागजों को और फाइलों को पता होगा, लेकिन मुझे पता हो या न हो, जिसने पाप किया है, उसको पता है कि उसका नंबर लगने वाला है.
एबीपी न्यूज़ के इस धमाकेदार इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वदेशी मिसाइल ब्रह्मोस के विदेश निर्यात पर सवाल पूछा गया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हम रक्षा क्षेत्र में एक लाख करोड़ की मैन्यूफैक्चरिंग कर रहे हैं.हमने 21 हजार करोड़ के एक्सपोर्ट किया है. ब्रह्मोस के साथ जो हुआ, अगर ये न होता तो आज से 10 साल पहले दुनिया में लाखों-करोड़ों का ब्रह्मोस बिक जाता.
बैकग्राउंड
PM Modi Interview Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एबीपी न्यूज़ को धमाकेदार इंटरव्यू दिया. पीएम नरेंद्र मोदी के इस खास इंटरव्यू को मंगलवार (28 मई) को एबीपी न्यूज़ पर रात 8 बजे से देखा जा रहा है. चुनावी नतीजों से पहले दिए गए पीएम मोदी के इस दमदार इंटरव्यू को आप एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट के साथ ही फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भी देख सकते हैं.
पीएम मोदी का इंटरव्यू आप यहां भी देख सकते हैं
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी न्यूज़ हिंदी (Hindi): https://www.abplive.com/
एबीपी न्यूज़ यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
एबीपी हिंदी फेसबुक: facebook.com/abpnews
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -