(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Speech: कांग्रेस पर हमलों के बीच जब लोकसभा में पीएम मोदी ने शशि थरूर को कहा- 'थैंक्यू'
PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान ने कांग्रेसी नेता शशि थरूर को देख कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान रह गए.
In Lok Sabha PM Modi Thanks Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान एक ऐसा भी पल आया जब प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कायल हो गए. पीएम मोदी ने उन्हें 'थैंक यू शशि जी' तक कह दिया.
पीएम ने क्यों कहा 'थैंक यू शशि जी
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते वक्त पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा निशाना साधा. उन्होंने मनमोहन सिंह सरकार के दौरान हुए घोटालों को गिनाना शुरू किया तो कांग्रेसी नेता गुस्से में आ गए. कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के कई कांग्रेस सांसद विरोध में कुछ बोलते नजर आए.
इसके बाद विरोध जताते हुए कांग्रेस सांसदों ने अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में लोक सभा से वॉकआउट कर दिया, शशि थरूर भी कांग्रेस सांसदों के साथ सदन से बाहर निकल गए. लेकिन कुछ ही देर बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर सदन में वापस आ गए. उस दौरान अपना भाषण दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थरूर को देखते ही कहा, 'थैंक यू शशि जी'.हालांकि इस वाक्ये के कुछ ही मिनटों बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे और उनके साथ अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के अन्य सांसद भी लोक सभा में वापस आ गए.
शशि थरूर ने क्या कहा?
बाद में सदन के बाहर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जितने सवाल पूछे गए थे प्रधानमंत्री ने उनमें से एक भी सवाल का जवाब सदन में नहीं दिया. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भाषण तो बहुत अच्छा दे दिया लेकिन जो भी विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया.