PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) 14 जून को महाराष्ट्र का दौरा (Maharashtra Visit) करेंगे. इस दौरान वह मुंबई में जल भूषण भवन (Jal Bhushan Bhawan), क्रांतिकारियों की गैलरी और पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर (Jagatguru Shrisant Tukaram Maharaj Temple) का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी 200 सालों से लगातार प्रकाशित होने वाले अखबार मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे.
पीएमओ के अनुसार इस दौरे के दौरान पीएम दोपहर करीब 1:45 बजे पुणे (Pune) के देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे, जिन्हें अभंग भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाना जाता है. उनके निधन के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरचित नहीं किया गया. इसे 36 चोटियों के साथ पत्थर की चिनाई में बनाया गया है और इसमें संत तुकाराम की मूर्ति भी है.
गैलरी का उद्घाटन भी करेंगे PM
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री इसी दिन राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन भी करेंगे. जल भूषण 1885 से महाराष्ट्र के राज्यपाल का आधिकारिक निवास रहा है. इस भवन के पूराने होने के बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया और एक नया भवन बनाया गया. इस नए भवन की आधारशिला अगस्त, 2019 में राष्ट्रपति द्वारा रखी गई थी.
कार्यक्रम लिस्ट में इसके बाद पीएम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई समाचार के द्विशताब्दी महोत्सव में भी शामिल होंगे. इस मुंबई समाचार की साप्ताहिक छपाई 1 जुलाई, 1822 को फरदुनजी मरजबानजी द्वारा शुरू की गई थी. जिसे1832 में दैनिक समाचार बना दिया गया. यह समाचारपत्र पिछले 200 सालों से लगातार प्रकाशित हो रहा है. इस अनूठी उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: