Mann Ki Baat 102 Episode:‘भारत के इतिहास का काला दौर था इमरजेंसी’, मन की बात में पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का किया ज्रिक
PM Modi In Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लगी इमरजेंसी को भारत के इतिहास का काला दौर बताया.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 18 जून को मन की बात के 102वें एपिसोड को संबोधित किया. कार्यक्रम में उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से 1975 में लगाई गई इमरजेंसी भारतीय इतिहास में एक ब्लैक पीरियड था. जिसका लाखों लोगों ने विरोध किया था.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे लिए लोकतांत्रिक आदर्श ही सर्वोपरि हैं. हम अपने संविधान को सर्वोच्च मानते हैं, जिस वजह से हम 25 जून को कभी नहीं भूल सकते हैं. ये वही दिन है जब हमारे देश में इमरजेंसी लगाई गई थी और इसका पूरी ताकत से विरोध किया गया था. वो दौर भारत के इतिहास का काला दौर था.
लोकतंत्र के समर्थकों को किया गया था प्रताड़ित
मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन अत्याचारों पर कई किताबें लिखी गई हैं. लोकतंत्र के समर्थकों को उस दौरान इतना प्रताड़ित किया गया कि आज भी उनका मन कांपता है. मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमें भी ऐसे अपराधों पर एक नजर डालनी चाहिए जो देश की आजादी को खतरे में डालते हैं.
लोकतंत्र के अर्थ और महत्व को समझने में होगी आसानी
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज के यूथ को ऐसे अपराधों के बारे में जानकर लोकतंत्र के अर्थ और महत्व को समझने में आसानी होगी. इसके अलावा ओडिशा में होने वाली रथ यात्रा का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 20 जून को ऐतिहासिक रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के पुरी में रथयात्रा अपने आप में अद्भुत है. जब मैं गुजरात में था, तो मुझे अहमदाबाद में विशाल रथ यात्रा में भाग लेने का अवसर मिलता था.